Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन उसके बाद भी वह बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। अपने फ्रैक्चर टो के साथ पंत ने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की। उनका यह जज्बा फैंस को खूब पसंद आया और उन्होंने इसकी खूब तारीफ भी की है। पंत ऐसे बल्लेबाज हैं जोकि किसी भी परिस्थिती में अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं।
तो आज हम आपको पंत (Rishabh Pant) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की खूब खबर ली थी। उन्होंने अकेले ही अपनी टीम के लिए तिहरा शतक जड़ दिया था। उस दौरान उन्होंने 42 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
Rishabh Pant ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा तिहरा शतक
दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने यह मैच साल 2016 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेला था। उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। पंत ने इस मैच में तिहरा शतक जड़कर सबको अतरंगी बल्लेबाजी का दीवाना बना लिया था। उन्होंने 326 गेंदों का सामना करते हुए 308 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 42 शानदार चौके और 9 छक्के आए थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले आईपीएल हिस्ट्री की सबसे दिल दहलाने वाली न्यूज, एक साथ 5 कप्तानों ने किया टीम छोड़ने का फैसला
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
साल 2016 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच मैच खेला खेला गया था जिसमें महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर दिल्ली को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी महाराष्ट्र की टीम के बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया और महज 2 विकेट के नुकसान पर ही 635 रन जड़ डाले। इसके बाद मैदान पर दिल्ली की टीम थी एक बड़े लक्ष्य के पीछे। लेकिन दिल्ली के धुरंधरों ने भी अपना काम बखूबी निबाया और 590 रनों की पारी खेली। इसके बाद महाराष्ट्र एक बार फिर से मैदान पर थी उन्होंने 58 रन ही बनाए और मैच यहीं पर ही समाप्त हो गया। अंत में मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में 2 बल्लेबाजों ने तिहरा शतक जड़ा था जिनमें दिल्ली से ऋषभ पंत और महाराष्ट्र से स्वप्निल गुगाले शामिल थे।
इंग्लैंड में बल्ले से मचाया धमाल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसमें वह बेहद शानदार पारी में नजर आए। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धांसू बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 7 पारियों में 479 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक आए थे।
ऋषभ पंत का क्रिकेट कियर
ऋषभ पंंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में 47 मैच खेले हैं जिनकी 82 पारियों में उन्होंने 44.50 की औसत से 3427 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा पंत ने वनडे में 31 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 871 रन बनाए हैं। वहीं पंत ने 76 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1209 रन बनाए हैं।