42 चौके-9 छक्के... ऋषभ पंत के कोहराम से नहीं बच सके दिग्गज गेंदबाज, टी20 के अंदाज में PANT ठोका तिहरा शतक 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पंत ने अंडर-19 से ही अपने ताबतोड़ अंदाज को जाहिर किया था और दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई थी.

इस खिलाड़ी ने अंत में टीम इंडिया के लिए भी वही कारनामा किया है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की है. पंत आज के समय में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विनर के रूप में शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant ने टी-20 अंदाज में ठोक दिया था तिहरा शतक

दरअसल, पंत कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं ये उन्होंने छोटी उम्र में ही दिखा दिया था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए भी शानदार खेल दिखाया है.

ऋषभ ने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में एक मैच के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था. उन्होंने इस मुकाबले में 326 गेंदों का सामना करते हुए 308 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 9 छक्के निकले थे.

दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबला हो गया था ड्रॉ

42 चौके-9 छक्के... ऋषभ पंत के कोहराम से नहीं बच सके दिग्गज गेंदबाज, टी20 के अंदाज में PANT ठोका तिहरा शतक 2

बता दें कि महराष्ट्र और दिल्ली के बीच साल 2016 में वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था. महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 635 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी.

Advertisment
Advertisment

महारष्ट्र के लिए कप्तान स्वप्निल गुगाले ने तेहरा शतक लगाते हुए नाबाद 351 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अंकित बावने ने भी नाबाद 258 रन बनाए थे. इन दोनों जे दम पर ही महाराष्ट्र की टीम ने 635 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था.

इसके बाद दिल्ली ने भी पहली पारी में 590 रन बना लिए थे. हालाँकि, पंत के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था. ऋषभ के अलावा इस मुकाबले में दिल्ली के लिए ध्रुव शौर्य ने 71 रन बनाए थे.

Rishabh Pant का फर्स्ट क्लास करियर

इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 57 श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगभग 49 की औसत से 4123 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: पंत-राहुल-संजू-ईशान और जुरेल के लिए काल बना 21 साल का ये खतरनाक विकेटकीपर, तीनों फॉर्मेट में पक्की करेगा अपनी जगह