India vs West Indies, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का डे वन समाप्त हो गया है और डे वन में वेस्टइंडीज गेंदबाजों का हाल बेहाल नजर आया और इसका सारा क्रेडिट जाता है यशस्वी जायसवाल को। चूंकि उन्होंने दमदार पारी की बदौलत सामने वाली टीम के नाक में दम कर दिया। तो आइए मैच के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
शुभमन गिल ने फाइनली जीत लिया टॉस

बता दें कि शुभमन गिल जब से कप्तान बने हैं तब से वह लगातार टॉस हारते चले जा रहे थे। मगर फाइनली आज उन्होंने टॉस जीता और टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया, जो कि उनकी टीम के लिए काफी सही रहा और टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना डाले।
यशस्वी और सुदर्शन ने दिखाया दम

भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (India vs West Indies) के बीच जारी मुकाबले में डे वन पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साईं सुदर्शन टॉप रन स्कोरर रहे। यशस्वी ने नाबाद 173 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ा। वहीं साईं सुदर्शन ने 87 रन बनाए।
केएल राहुल ने भी अच्छी शुरुआत की और 5 चौक व एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। डे वन पर यशस्वी जायसवाल ने 253 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 173 रनों की पारी खेली। वहीं सुदर्शन ने 12 चौकों की मदद से 165 गेंद में बवाल काटा।
यशस्वी के साथ गिल हैं नाबाद
इस समय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ शुभमन गिल 68 गेंदों पर 3 चौके जड़ 20 रन बनाकर नाबाद हैं। उम्मीद है कि दूसरे दिन का खेल शुरू होते समय यशस्वी संभलकर शुरुआत करेंगे और अपना दोहरा शतक कंप्लीट करेंगे। वहीं शुभमन गिल से भी एक और बार एक बेहतरीन कप्तानी पारी की उम्मीद की जा रही है।
डे वन पर केवल दो विकेट गिरे और भारतीय बल्लेबाजों ने 318 रन बनाए। पहले दिन कुल 90 ओवर का खेल हुआ। खास बात यह रही कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने एक भी एक्स्ट्रा रन नहीं दिया। चौकों की बात करें तो मैच में कुल 42 चौक और एक छक्का लगा।
TAKE A BOW, YASHASVI JAISWAL. 🙇♂️
He came in opening in the morning and at the end of day he’s unbeaten on marathon 173* runs from 253 balls against West Indies in this Test Match.
– Yashasvi Jaiswal, What a player! pic.twitter.com/cY7jZY1kPP
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 10, 2025
इस गेंदबाज ने लिया विकेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से जोमेल वार्रिकन ने दोनों विकेट हासिल किया। अपने 20 ओवर के स्पेल में उन्होंने 36 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया। इस दौरन उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 3.00 की इकॉनमी से रन दिया। वह विंडीज की ओर से सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज रहे।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट मैच कहाँ देख सकते हैं?
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मैच किसने जीता था?
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, कई दिग्गज बड़े नाम बाहर, नए स्टार्स की एंट्री