India – इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट को अक्सर ‘अनिश्चितताओं का खेल’ कहा जाता है, लेकिन कभी-कभी मैदान पर ऐसे कारनामे हो जाते हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है। बता दे ऐसा ही एक अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबले में, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया।
दरअसल, 20 ओवर यानी 120 गेंदों में 400 से ज्यादा रन बनाना आज तक किसी ने नहीं सोचा था, लेकिन अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम ने भारत (India) के पड़ोसी देश चिली के खिलाफ इतिहास रच दिया। आइये मैच के बारे में विस्तार से जाने।
मैच की बारीकियां
अब मैच की बात करें तो यह मुकाबला सेंट एल्बंस क्लब, कोरीमायो, ब्यूनस आयर्स में खेला गया, जहां अर्जेंटीना महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 427 रन ठोक डाले। बता दे ये स्कोर को देखकर न सिर्फ दर्शक, बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट भी दंग रह गए।
Also Read – रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का ओपनर? 3 नाम जिन पर टिक सकती है उम्मीद
बल्लेबाजों का तूफानी शो
दरअसल, अर्जेंटीना की पारी की शुरुआत लूसिया टेलर और अल्बर्टिना गैलन ने की और दोनों ने मिलकर चिली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
- लूसिया टेलर ने 84 गेंदों में 27 चौकों की मदद से 169 रन बनाए थे।
- अल्बर्टिना गैलन ने 84 गेंदों पर ही 23 चौकों के साथ नाबाद 145 रन जड़े थे।
- मारिया कैस्टिनिरास ने सिर्फ 16 गेंदों पर 7 चौकों के साथ नाबाद 40 रन ठोक दिए थे।
वहीं इस विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा, लेकिन चौकों की बरसात ने रनबोर्ड को रॉकेट की तरह बढ़ा दिया।
एक ओवर में 52 रन – क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड
इसके अलावा इस मैच में सबसे हैरान करने वाला पल तब आया, जब चिली की गेंदबाज फ्लोरेंसिया मार्टिनेज ने एक ही ओवर में 52 रन लुटा दिए। इसमें 17 नो बॉल शामिल थीं। बता दे T20 क्रिकेट के इतिहास में यह एक दुर्लभ और चौंकाने वाला रिकॉर्ड है।
चिली की गेंदबाजी में नो-बॉल्स की बौछार
और तो और पूरे मैच में चिली टीम ने 64 नो बॉल डाली, जिसमें अकेले एमिलिया टोरो ने 3 ओवर में 21 नो बॉल फेंकी। बता दे इससे अर्जेंटीना को 73 अतिरिक्त रन सिर्फ एक्स्ट्रा में मिले।
रिकॉर्ड चौकों की बरसात
साथ ही अर्जेंटीना ने अपनी पारी में 57 चौके लगाए, जबकि भारत (India) के पड़ोसी देश चिली की पूरी टीम केवल 5 चौके ही लगा पाई। बता दे मैच में कुल 62 चौके लगे, लेकिन एक भी छक्का नहीं पड़ा।
चिली की पारी – पूरी तरह धराशायी
दरअसल, 427 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत (India) के पड़ोसी देश चिली महिला टीम 15 ओवर में सिर्फ 63 रन पर ढेर हो गई। बता दे उनकी तरफ से सिर्फ जेसिका मिरांडा ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं, जिन्होंने 29 गेंदों पर 27 रन बनाए। लिहाज़ा अर्जेंटीना ने यह मुकाबला रिकॉर्ड 364 रन के अंतर से जीत लिया।
Also Read – इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान, रोहित की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी भरेंगे लंदन की उड़ान