Lord’s Test: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को ख़त्म हुए अभी कुछ महीने ही गुज़रे है कि अब एशिया कप 2025 दस्तक दे चूका है। बता दे इस बार का टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसके आयोजन की संभावित तारीख 5 सितंबर से 21 सितंबर तक तय की गई है। वहीं खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला 7 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
UAE में हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान मैच
दरअसल, बढ़ते तनाव और सुरक्षा हालात को देखते हुए यूएई (UAE) को एक बार फिर न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुने जाने की सबसे अधिक संभावना है। याद दिला दे इसी मैदान पर दोनों टीमें हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी आमने-सामने आई थीं, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक हो जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर 440 वोल्ट का झटका लगा है।
पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के उपकप्तान और प्रमुख ऑलराउंडर शादाब खान कंधे की गंभीर चोट के कारण करीब तीन महीनों तक मैदान से दूर रहेंगे। इस बीच पाकिस्तान टीम को कई अहम सीरीजों में हिस्सा लेना है, ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी टीम की संतुलन और रणनीति दोनों को प्रभावित कर सकती है।
कंधे की सर्जरी के लिए इंग्लैंड जाएंगे शादाब
दरअसल, शादाब खान को उनके दाएं कंधे में लगातार तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से अब वह इंग्लैंड जाकर सर्जरी करवाने वाले हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, उन्हें पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने में कम से कम 12 हफ्ते का समय लग सकता है।
इस दौरान पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज, वेस्टइंडीज का दौरा और अफगानिस्तान तथा यूएई के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। इसके अलावा सितंबर में संभावित एशिया कप का आयोजन भी होना है, जो यूएई में खेला जा सकता है। ऐसे में इन सभी प्रतियोगिताओं में शादाब की अनुपस्थिति पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
मोहम्मद हैरिस को मिल सकती है उपकप्तानी
शादाब खान के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टी20 फॉर्मेट के नए उपकप्तान की तलाश में है। इस रेस में सबसे आगे नाम है 24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ मोहम्मद हैरिस का। हैरिस पहले भी पाकिस्तान ए, शाहीन्स और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी और उपकप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं। उनके नेतृत्व कौशल और निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें शादाब की जगह टी20 टीम का उपकप्तान बनाए जाने की संभावना काफी मजबूत है।
बांग्लादेश सीरीज की तैयारियां शुरू
पाकिस्तान टीम की बांग्लादेश सीरीज के लिए ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत 8 जुलाई से कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में होगी। इसके बाद 16 जुलाई को स्क्वॉड बांग्लादेश रवाना होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के तीन मुकाबले 20, 22 और 24 जुलाई को खेले जाएंगे।
तेज गेंदबाज़ों की फिटनेस भी बनी चिंता का विषय
शादाब खान के अलावा टीम के दो तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर भी अभी तक अपनी फिटनेस से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 10 में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले सलमान मिर्जा को मौका मिल सकता है। उन्होंने पीएसएल के सिर्फ 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे है।
Also Read: CSK में गए संजू सैमसन, तो ऋतुराज गायकवाड़ से कप्तानी छीन लेंगे एमएस धोनी, यहाँ समझें पूरा सच