440 volt shock to Team India, Jadeja-Ashwin out of last 4 test matches, 2 strong replacements also announced

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू हो चुकी है. लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया को लगातार झटके लगते जा रहे हैं. जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची है तब से कोई न खिलाड़ी चोटिल होता जा रहा है.

शुभमन गिल को इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था और वो पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे लेकिन अब भारत के दो दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो सकते है.

वाशिंगटन सुन्दर को मिला टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया को 440 वोल्ट का झटका, जडेजा-अश्विन हो सकते हैं अंतिम 4 टेस्ट मैचों से बाहर 1

आपको बता दें, कि टीम मैनेजमेंट ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जडेजा और अश्विन की सफल स्पिन जोड़ी को बाहर कर दिया है. जबकि उनकी जगह पर वाशिंगटन सुन्दर को टीम में मौका दिया है. सुन्दर ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है. सुन्दर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है जो उनको प्लेइंग इलेवन में खिलाने का कारण हो सकती है.

नितीश रेड्डी को Team India में मिला मौका

वहीँ इस मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को भी टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. नितीश ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिसियल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है. यहीं नहीं रेड्डी बतौर चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाते हुए दिख सकते है. ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया है.

जडेजा और अश्विन का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी शानदार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार बार सीरीज जिताने में इन दोनों की भूमिका सबसे अहम रही है. दोनों ने न सिर्फ गेंद के साथ मैच जिताये है बल्कि बल्ले के साथ भी मैच जिताये है और ड्रा कराने में मदद की है.

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही 5 दिसंबर से 3 ODI मैचों की सीरीज खेलेगी भारत, BCCI ने किया तारीखों और स्क्वाड का ऐलान