रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम को अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह तय हो जाएगा कि, टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी या नहीं। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही टीम इंडिया को 440 वोल्ट का बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया के कप्तान अब इस सीरीज से बाहर होने जा रहें हैं।
Rohit Sharma हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी बेहद ही खराब प्रदर्शन कर रहें हैं। जबकि उनकी कप्तानी में भी टीम इंडिया को पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हार मिली है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाना है।
लेकिन इस पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल सकते हैं। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को बच्चा होने वाला है। जिसके चलते इस पल रोहित अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। जिसके चलते रोहित पहले मुकाबले में नहीं खेल सकते हैं।
ईशान और ऋतुराज को नहीं मिल सकता है मौका
बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर होते हैं तो टीम में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, यह दोनों ही खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ खेले गए मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं। जिसके चलते अब रोहित की जगह ईशान और ऋतुराज को मौका मिला बहुत मुश्किल है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर पहले मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है। मयंक अग्रवाल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकें हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। जबकि मयंक अग्रवाल अभी टेस्ट टीम से भले ही बाहर चल रहें हैं। लेकिन उनके अनुभव के चलते उन्हें टीम में मौका मिल सकता है।