Rohit Sharma: टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। टीम में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ जिन खिलाड़ियों को चुना गया था। सभी वही खिलाड़ी हैं, बस फर्क ये है कि यश दयाल को रिलीज कर दिया गया है। वहीं, इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत को 440 वोल्ट का झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह एक नया ओपनर ले सकता है।
दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी रितिका दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से छुट्टी ले सकते हैं और अपने परिवार के पास जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही रोहित ने ऐसा कुछ कहा है। फिलहाल ये सभी बातें अटकलों पर चल रही हैं।
कौन ले सकता है Rohit Sharma की जगह?
मान के चलिए कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं, तो किसे उनकी जगह मौका दिया जा सकता है क्योंकि किसी ना किसी को तो ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालनी होगी। और तो और टीम में कोई दूसरा ओपनर केएल राहुल के सिवा दिखता नहीं है और मैनेजमेंट राहुल को नंबर 5 या 6 पर ही मौका देना चाहती है। ऐसे में बोर्ड एक नए खिलाड़ी की टीम में एंट्री करा सकती है और वो अभिमन्यु ईश्वरन हो सकते हैं। लंबे समय से वो टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके लिए ये एक अच्छा अवसर हो सकता है।
अभिनयु ईश्वरन का करियर
अभिनयु ईश्वरन लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में उन्होंने बैक टू बैक 3 शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। ईरानी कप में उन्होंने 191 जबकि दलीप ट्रॉफी के दो मैचों में उन्होंने 157* के साथ 116 रन की पारी खेली थी। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो अब तक 98 मैचों में 26 शतक की मदद से 7506 रन बना चुके हैं।