Posted inक्रिकेट न्यूज़

44173 रन, 53 शतक, 171 अर्धशतक, IPL 2025 में अचानक हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस टीम में हुए शामिल

44173 runs, 53 centuries, 171 half-centuries, this legend suddenly entered IPL 2025, joined this team

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज कुछ ही देर में होने जा रहा है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंर्जस बैंगलोर के बीच खेला जायेगा. ये मैच कोलकता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीजन के लिए आईपीएल की इस टीम में दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हो गयी है और अब वो आईपीएल 2025 में अपना जोहर दिखते हुए दिखाई देंगे.

IPL 2025 में कमेण्ट्री करेंगे केन विलियम्सन

44173 रन, 53 शतक, 171 अर्धशतक, IPL 2025 में अचानक हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस टीम में हुए शामिल 1

आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके केन विलियम्सन है. विलियम्सन को इस बार आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था जिसकी चलते अब वो आईपीएल में कमेण्ट्री करते हुए दिखेंगे. ये पहला मौका है जब विलियम्सन कमेण्ट्री कर रहे होंगे. इस आईपीएल में वो बतौर कमेंटेटर और एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे.

पहली बार आईपीएल में करेंगे कमेण्ट्री


केन विलियम्सन इस बार स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटरी पैनल में बतौर कमेंटेटर और एक्सपर्ट के रूप में नजर आएंगे. विलियम्सन को आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. विलियम्सन पहली बार आईपीएल में कमेंटरी कर रहे होंगे इसके पहले वो अभी तक आईपीएल में खेल रहे होते थे. विलियम्सन ने साल 2015 से आईपीएल में खेलना शुरू किया है और 2024 तक आईपीएल में शिरकत कर रहे थे.

आईपीएल जीतने वाली टीम का रह चुके हैं हिस्सा

विलियम्सन साल 2016 में डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ख़िताब जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे. उसके बाद उन्होंने साल 2018 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुँचाया था लेकिन चेन्नई एक हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ऐसा हैं विलियम्सन का करियर

विलियम्सन न्यूज़ीलैंड के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से है. वो पिछले एक दशक से न्यूज़ीलैंड के लिए निरंतर प्रदर्शन कर रहे है. वहीँ अगर विलियम्सन के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े देखें, तो उन्होंने 105 मैचों में 9276 रन बनाये है, जबकि वनडे में उन्होंने 173 मैचों में 7235 रन बनाये है जबकि टी20 में उन्होंने 93 मैचों में 2575 रन बनाये है. वहीँ अगर उनके घरेलू क्रिकेट के भी रन जोड़ दिए जाए तो उन्होंने 44173 रन बनाये हैं जिसमें उन्होंने 53 शतक और 171 अर्धशतक लगाए है.

Also Read: हसन नवाज से 4 कदम आगे निकला ये पाकिस्तानी ओपनर, टी20 में खेली 162 रन की पारी, टूटने से बचा गेल का रिकॉर्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!