Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4,4,4,4,4,4…’, ब्रावो के सौतेले भाई ने दिखाया रौद्र रूप, 572 मिनट तक गेंदबाजों को धोया, कीवियों के छक्के छुड़ाते हुए बनाए 218 रन

4,4,4,4,4,4...' Bravo's half-brother unleashed a fierce form, thrashing the bowlers for 572 minutes, smashing the Kiwis for sixes to score 218 runs.

Dwayne Bravo and Darren Bravo: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट ऑल राउंडर्स में से एक ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के दमदार प्रदर्शन के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके सौतेले भाई डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) के एक दमदार मैच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 572 मिनट तक गेंदबाजों की कुटाई की और 218 रन बनाए।

Darren Bravo ने दिखाया बल्ले का दम

Darren Bravo 218
Darren Bravo

बता दें कि ड्वेन ब्रावो के सौतेले भाई डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 शतक दर्ज है। लेकिन साल 2013 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ उन्होंने जो दोहरा शतक जड़ा था वह उनके करियर के सबसे खास शतकों में से एक रहा। उन्होंने फॉलो ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 416 गेंद में 218 रन बनाए। इस दौरान वह 572 मिनट क्रीज पर डटे रहे।

ब्रावो ने जड़ी 31 बाउंड्री

इस दौरान कीवी टीम के खिलाफ डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने कुल 31 बाउंड्री जड़ी। उनका स्ट्राइक रेट 72.40 का रहा। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम 507 रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रा रहा। लेकिन मैच में फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।

यह भी पढ़ें: ओमान के खिलाफ चमके, लेकिन पाकिस्तान मैच से पहले बाहर कर दिए गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (West Indies vs New Zealand) के बीच यह मुकाबला न्यूजीलैंड के डुनेडिन में खेला गया था। इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 609 रन बनाए और पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी रोज टेलर ने 217 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से टिनो बेस्ट सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके बाद बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ऑल आउट होकर सिर्फ 213 रन बना सकी।

इस दौरान शिवनारायण चंद्रपॉल ने सबसे अधिक 76 रनों की पारी खेली। कीवी टीम की ओर से टिम सऊदी 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। काफी जल्दी ऑल आउट होने की वजह से वेस्टइंडीज को फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा और फॉलो ऑन मिलने के बाद इस टीम ने 507 रन बनाए। इसी दौरान डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) का 218 रन आया।

सेकंड इनिंग में कीवी टीम के लिए नील वैगनर ने तीन सफलताएं अर्जित की। इस मैच में न्यूजीलैंड को मिला 112 रनों का लक्ष्य और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा।

कुछ ऐसा है डैरेन ब्रावो का करियर

36 वर्षीय डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 2009 से लेकर 2022 तक खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने 204 मैचों की 241 पारियों में 7052 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक निकले। उनका स्ट्राइक रेट 55.53 और औसत 32.20 का रहा। वहीं उनका बेस्ट स्कोर 218 रन रहा।

FAQs

ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो का क्या संबंध है?

ड्वेन ब्रावो और डैरेन ब्रावो दोनों सौतेले भाई हैं।

डैरेन ब्रावो की उम्र क्या है?

डैरेन ब्रावो की उम्र इस समय 36 साल है।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के लिए आखिरी मौका, तो चहल-ईशान-शमी लौटे, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए ऐसा होगा टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!