मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan): मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने जब से पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभाली है तब से पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से जीत दर्ज कर रही है. उनके कप्तानी लेते ही पाकिस्तान की टीम पुरानी पाकिस्तान की तरह खेलने लगी है जो कि किसी भी टीम को हराने का मादा रखती थी.
इसी के साथ उनकी बल्लेबाजी में भी अब काफी सुधार देखने को मिल रहा है. रिज़वान काफी बिजी प्लेयर है वो जब तक क्रीज़ पर रहते है तब तक वो लगातार रन बनाने का ही सोचते है और रन गति को लगातार बरक़रार रखते है, जिसकी वजह से वो बड़ी पारी खेलने में सफल होते थे.
Mohammad Rizwan ने लगाया था दोहरा शतक
इस आर्टिकल में हम रिज़वान की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. रिज़वान ने इस मैच में 508 मिनट तक बल्लेबाजी की थी जिस दौरान उन्होंने 399 गेंदों का सामना किया था और उसमें उन्होंने 28 चौकों की मदद से 224 रन बनाये थे. उन्होंने इस पारी में 112 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे. रिज़वान की इस पारी की खासियत ये थी कि उन्होंने इस पारी में 112 रन सिंगल डबल से बनाये थे.
सस्ते में ढेर हुई नेशनल बैंक
दरअसल ये मैच क़ायदे आज़म ट्रॉफी की गोल्ड लीग में नेशनल बैंक और और सुई नॉर्थेर्न के बीच साल 2014 में खेला गया था. नेशनल बैंक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नवाज़ ने 76 रन बनाये और कैसर अब्बास ने 59 रनों की बदौलत पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गयी थी. इन दोनों को छोड़कर कोई भी कुछ ख़ास नहीं कर सका.
रिज़वान और शहजाद की पारियों ने दिलाई सुई नॉर्थेर्न को बढ़त
सुई नॉर्थेर्न की तरफ से मोहम्मद रिज़वान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था जबकि खुर्रम शहजाद ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए शतक लगाया था. शहजाद ने 120 रनों का योगदान दिया था जिसके कारण सुई नॉर्थेर्न की टीम 543 रनों पर सिमट गई थी. सुई नॉर्थेर्न ने पहली पारी के आधार पर नेशनल बैंक के ऊपर 301 रनों की बढ़त ली थी.
ड्रा हुआ मैच
नेशनल बैंक की टीम ने इस बार काफी अच्छा कमबैक किया था और उनके तीन बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. समी असलम ने 122 रन बनाये थे, जबकि कप्तान कामरान अकमल ने 137 रन बनाये थे तो वहीँ रजा हसन ने 123 रनों का योगदान दिया था. इनके शतक के चलते नेशनल बैंक ने 508 रन बनाये थे और सुई नॉर्थेर्न को जीत के लिए अब 207 रनों की जरुरत थी. सुई की टीम इस लक्ष्य को समय कम रहने की वजह से चेस नहीं कर पायी और उन्होंने दूसरी पारी में केवल 28 रन ही बनाये थे.