युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली। न्यूजीलैंड सीरीज के अलावा अभी रणजी ट्रॉफी 2024 भी खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया में नहीं खेल रहे सभी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेल रहें हैं।
बता दें कि, टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी रणजी ट्रॉफी में खेल रहें हैं। जिसमें उनका प्रदर्शन गेंद नहीं बल्कि बल्ले से बेहद ही शानदार रहा है। चहल ने 152 गेंद खेल इतिहास रच दिया है और ऐतिहासिक पारी खेली है। जिसके चलते अब चहल की बल्लेबाजी की हर तरफ चर्चे हैं।
Yuzvendra Chahal ने बनाए 48 रन
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अभी रणजी ट्रॉफी में हरयाणा टीम की तरफ से खेल रहें हैं। जहां उन्होंने हरयाणा और उत्तरप्रदेश टीम के बीच खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने फर्स्ट क्लॉस करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है।
जिसके चलते उनकी इस पारी की चर्चा हो रही है। चहल ने उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 152 गेंद का सामना किया और 48 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। हालांकि, चहल अपने पहले अर्धशतक से चुक गए।
टेस्ट क्रिकेट में नहीं हुआ है डेब्यू
बता दें कि, 34 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल का अबतक टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है। चहल इंडिया के लिए 72 वनडे और 80 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं। लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। युजवेंद्र चहल ने अबतक 40 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 115 विकेट झटके हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। चहल भारतीय पिच पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।
अभी टीम इंडिया से चल रहें हैं बाहर
युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली थी। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने चहल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबले में प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया। जबकि अभी उन्हें टी20 और वनडे दोनों ही टीम में जगह नहीं मिल रही है। क्योंकि, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में चहल को स्क्वाड में जगह नहीं मिली। जबकि वनडे फॉर्मेट में उन्हें जनवरी 2023 में आखिरी बार मौका मिला था।