Dinesh Karthik

Dinesh Karthik:  दिनेश कार्तिक को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे काबिल विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) कई सारी टीमों के साथ खेल चुके हैं और शानदार प्रदर्शन किया है।

Dinesh Karthik ने जब डटकर खेल गए थे 396 गेंद

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

साल 2008 में रणजी ट्रॉफी के सुपर लीग के दौरान तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच खेले गए मैच में तमिलनाडुक की ओर से खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने शानदार तरीके से 396 गेंदों का सामना करते हुए उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों का पसीना निकाल दिया था। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 400 के करीब गेंदों का सामना करते हुए 213 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने इस पारी के दौरान 25 चौके जडे़े थे।

Advertisment
Advertisment

Dinesh Karthik की इस पारी की दम पर तमिलनाडु ने हासिल की थी जीत

दिनेश कार्तिक की इस दोहरे शतकीय पारी के बदौलत की रणजी ट्रॉफी के इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम को 238 रनों हरा दिया था। इस मैच में दिनेश कार्तिक ने पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए कुल पांच कैच पकड़े थे औऱ दूसरी पारी में उन्होंने एक कैच पकड़ा था। दिनेश की इस दोहरे शतकीय पारी की बदौलत तमिलनाडु ने इस मैच में जीत हासिल की थी।

Dinesh Karthik का करियर 

दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1026 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने 94 वनडे मैचों में कुल 1752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30 से अधिक का रहा है। टी20आई क्रिकेट में दिनेश कार्तिक के नाम 60 मैचों में 26 से अधिक की औसत से और 142 की स्ट्राइक रेट से कुल 1752 रन बनाए हैं। कार्तिक के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एक शतकीय पारी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: ‘5-0 पक्का हैं….’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह की उटपटांग भविष्यवाणी, इस टीम को बताया विजेता