4,4,4,4,4,4,4... Kohli's magic in Ranji, scored a brilliant 307 runs, showed his tremendous form

रणजी क्रिकेट में अक्सर कोई भी बल्लेबाज बड़े ही आसानी से अर्धशतक व शतक जड़ देता है। लेकिन दोहरा शतक जड़ना काफी कठिन होता है और तिहरे शतक की तो बात ही भूल जाओ। चूंकि तिहरा शतक जड़ने के लिए खिलाड़ी के पास टॉप लेवल फिटनेस और खूब सारे टैलेंट की जरूरत होती है।

इस वजह से आज तक कई खिलाडी ट्रिपल हंड्रेड नहीं बना सके हैं। लेकिन कोहली ने यह कारनामा कर रखा है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उनके इसी प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।

कोहली ने जड़ा है तिहरा शतक

Taruwar Kohli

बता दें कि मिजोरम के स्टार बल्लेबाज तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने यूँ तो अपने क्रिकेट करियर में कई टीमों के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उनके बल्ले से निकली 307 रनों की पारी उनके पुरे करियर की सबसे बेस्ट पारी है, जोकि उन्होंने साल 2019 रणजी ट्रॉफी में खेली थी।

2019 रणजी ट्रॉफी में तरुवर कोहली ने मिजोरम की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 408 गेंदों में 307 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 26 चौके जड़े थे और उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 620 रन बनाने में सफलता हासिल की थी।

मिजोरम की टीम ने बनाए थे 620 रन

Arunachal vs Mizoram, Plate Group at Puducherry, Ranji Trophy, Dec 17 2019 - Full Scorecard

मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने 343 रन बनाए थे। इसके बाद तरुवर कोहली की टीम मिजोरम ने 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान कोहली के अलावा लालहरुइज़ेला और केबी पवन ने भी शतक जड़ा था। हालांकि अंत में मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।

ड्रा रहा था मैच

रणजी ट्रॉफी 2019 में मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में मिजोरम की टीम ने अपनी पहली पारी में 620 रन बनाए थे और इसके बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम खेल ख़त्म होने तक बल्लेबाजी करते रही थी। इस वजह से मैच ड्रा रहा था। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए बुमराह, तो सिराज-हर्षित नहीं, ये अनसोल्ड ऑलराउंडर की टीम में हो जाएगी एंट्री