क्रिकेट की दुनिया में शतक और दोहरे शतक की काफी ज्यादा अहमियत है, जो भी बल्लेबाज 100 या 200 रन बनाता है उसे स्टार प्लेयर्स की श्रेणी में शामिल कर दिया जाता है। वहीं जो खिलाड़ी 300 या 400 रन बनाते हैं, उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों की श्रेणी में गिना जाने लगता है। आज तक क्रिकेट इतिहास में सिर्फ एक ही बल्लेबाज 500 से अधिक रन बना सका है और वह पूर्व कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501* रनों की पारी खेलकर यह कारनामा किया है।
हालांकि आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हो सकता था। मगर वह केवल 1 रनों से चूक गया, जिसके चलते उसे क्रिकेट की दुनिया का सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी भी कहा जाता है। तो आइए उस पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने 499 रनों की पारी खेलने का कारनामा कर रखा है।
यह बल्लेबाज है सबसे बदकिस्मत
दरअसल, जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी को सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जाता है वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammed) हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 499 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड बना रखा है। उन्होंने यह कारनामा साल 1959 कायदे-आज़म ट्रॉफी में किया था। हनीफ मोहम्मद ने 499 रनों की पारी कराची की ओर से खेली थी।
कराची की ओर से खेलते हुए हनीफ मोहम्मद ने रचा था इतिहास
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हनीफ मोहम्मद ने कराची की ओर से खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने बहावलपुर के खिलाफ 635 मिनट बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 64 चौके जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत कराची ने 772 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया था और अंत में एक पारी और 479 रनों से मुकाबला जीत लिया।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
कराची और बहावलपुर के बीच हुए मुकाबले में बहावलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 185 रन बनाए थे। इसके बाद कराची ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 772 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके बाद बहावलपुर दूसरी पारी में भी मात्र 108 रन पर सिमट गई, जिसके चलते उसे एक पारी और 479 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा।