4,4,4,4,4,4,4,4...... Pakistani batsman created havoc in Karachi, played a historic innings of 499 runs, hit 64 fours

पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां की पिच काफी ज्यादा फ्लैट होती है और इन फ्लैट पिचों पर कई बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कराची के मैदान पर 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम रख रखे हैं।

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खेली है 499 रन की ऐतिहासिक पारी

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साल 1959 में 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे।

Advertisment
Advertisment

हनीफ मोहम्मद ने उस मैच में बहावलपुर के खिलाफ कराची की ओर से खेलते हुए 499 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 64 चौके भी देखने को मिले थे। उन्होंने अपनी इस दमदार पारी की बदौलत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और यह आज भी कायम है।

हनीफ मोहम्मद ने बनाया है यह रिकॉर्ड

hanif mohammad

पाकिस्तानी दिग्गज हनीफ मोहम्मद ने 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर पाकिस्तान की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं ओवरऑल वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा मौजूद हैं, जिन्होंने 501* रनों की पारी खेलकर नंबर 1 पर कब्ज़ा जमा रखा है। लारा ने यह कारनामा साल 1994 में किया था। उन्होंने वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ यह कारनामा किया था।

हनीफ का क्रिकेट करियर

हनीफ मोहम्मद के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 97 पारियों में 3915 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक भी देखने को मिला है। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 337 रनों का है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 17059 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. रणजी में इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 181 गेंदों पर खेली 366 रन की पारी, जड़े 34 चौके 26 छक्के