4,4,4,4,4,4,4,4...... Pakistani batsman wreaked havoc on Karachi soil, played a historic innings of 499 runs, hit 64 fours

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की पिच दुनिया की सबसे फ्लैट पिचों में गिनी जाती है, जिस वजह से यहां पर कोई भी बल्लेबाज बिना किसी दिक्कत परेशानी बड़ी पारियां खेल लेते हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कराची के मैदान पर 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने का कारनामा किया है।

इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बनाए हैं 499 रन

hanif mohammad 499

Advertisment
Advertisment

दरअसल, जिस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 499 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल रखी है वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) हैं, जिन्होंने साल 1959 में क़ैद-ए-आज़म ट्रॉफी (Quaid-e-Azam Trophy) में कराची की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था।

क़ैद-ए-आज़म ट्रॉफी में हनीफ मोहम्मद ने बहावलपुर के खिलाफ 635 मिनट बल्लेबाजी करके 499 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 64 चौके भी जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत कराची ने एक पारी और 479 रनों के बड़े अन्तर से मुकाबला जीत लिया था।

कराची ने दर्ज की थी शानदार जीत

Bahawalpur vs Karachi

कराची और बहावलपुर के बीच हुए मुकाबले में बहावलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑल आउट होकर भी सिर्फ 185 रन बनाए थे। इसके बाद कराची की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 772 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इस दौरान हनीफ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, जोकि आज भी किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा प्रोफेसनल क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इसके बाद बहावलपुर की टीम दूसरी पारी में भी महज 108 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसकी बदौलत कराची ने एक पारी और 479 रनों के बड़े अन्तर से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

हनीफ मोहम्मद ने रचा था इतिहास

मालूम हो कि हनीफ मोहम्मद के बल्ले से निकली 499 रनों की पारी आज भी किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज के बल्ले से निकली सबसे बड़ी पारी है। हालांकि सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं बल्कि वह ओवर ऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ब्रायन लारा का नाम आता है, जिन्होंने 501* रनों की पारी खेल रखी है।

यह भी पढ़ें: वनडे में भारत के उपकप्तान का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह को नजरंदाज कर गंभीर ने अपने चहेते को सौंपी कमान