रेड बॉल क्रिकेट में अक्सर कोई भी खिलाड़ी शतक जड़ देता है। लेकिन इसमें दोहरा और तिहरा शतक जड़ना काफी कठिन होता है। इस वजह से कई खिलाड़ी अपने पुरे क्रिकेट करियर में 200 या 300 रन नहीं बता पाते हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 200 या 300 नहीं बल्कि 400 से ऊपर की पारी खेली है।
इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 400 से अधिक रन
दरअसल, जिस भारतीय बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में 400 से ऊपर की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausaheb Nimbalkar) हैं। 1919 में जन्में भाऊसाहेब निंबालकर ने साल 1948 में रणजी ट्रॉफी के दौरान 443 रनों की पारी खेलने का कारनामा किया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज भाऊसाहेब ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काठियावाड़ के खिलाफ यह कारनामा किया था।
काठियावाड़ के खिलाफ निंबालकर ने मचाया था कोहराम
बता दें कि भाऊसाहेब निंबालकर ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए काठियावाड़ के खिलाफ साल 1948 रणजी ट्रॉफी में 443 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान वह 494 मिनट क्रीज पर डंटे हुए थे। इस बीच उनके बल्ले से 49 चौकों के साथ ही साथ 1 छक्का भी निकला था। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 826 रन बनाए थे और मुकाबले अपने नाम कर लिया था।
कुछ ऐसा है मैच का हाल
महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच हुए मुकाबले में काठियावाड़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होकर भी सिर्फ 238 रन बनाए थे। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी में खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 826 रन बनाए थे। इसकी बदौलत उसे विजेता घोषित कर दिया गया था।
मालूम हो कि भाऊसाहेब निंबालकर के बल्ले से निकली 443 रनों की पारी आज भी किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। यही नहीं बल्कि भाऊसाहेब निंबालकर के बल्ले से निकली 433 रनों की पारी ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे बड़ी पारियों में चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के कप्तान और उपकप्तान के नाम आए सामने, श्रेयस अय्यर कप्तान तो ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान