Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4,4,4,4,4,4,4,4….. पाकिस्तान क्रिकेट का एकमात्र खिलाड़ी, जिसने लाल बॉल से ठोका चौराह शतक, खेल डाली 443 रन की ऐतिहासिक पारी

4,4,4,4,4,4,4,4..... The only player in Pakistan cricket who scored 14 centuries with the red ball, played a historic innings of 443 runs

Pakistan Cricket Team: टेस्ट प्लेइंग नेशंस में शुमार तमाम टीमों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) काफी कमजोर है। पाकिस्तान टीम अक्सर अपनी खराब बल्लेबाजी के वजह से हार जाती है। लेकिन आज हम पाकिस्तान के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम एक ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 443 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल रही है।

इस बल्लेबाज ने खेली है 443 रनों की पारी

hanif mohammad 499

दरअसल, हम जिस पाकिस्तानी बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। हनीफ ने साल 1959 ने कायदे-आज़म ट्रॉफी में कराची की ओर से खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ चौहरा शतक जड़ा था।

बहावलपुर के खिलाफ हनीफ मोहम्मद ने काटा था बवाल

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हनीफ मोहम्मद ने कायदे-आज़म ट्रॉफी 1959 (Quaid-e-Azam Trophy 1959) में कराची की ओर से खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ 499 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान वह 635 मिनट क्रीज पर डंटे रहे थे और इस बीच उनके बल्ले 64 चौके भी देखने को मिले थे। उनकी पारी की बदौलत कराची की टीम ने 772 रन बनाए थे और मुकाबले अपने नाम कर लिया था।

कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल

Bahawalpur vs Karachi

कराची और बहावलपुर के बीच हुए मुकाबले में बहावलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में ऑल आउट होकर भी मात्र 185 रन बनाए थे। इस दौरान बहावलपुर के कप्तान मोहम्मद रमज़ान ने सबसे अधिक 64 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी पहली पारी के दौरान कराची ने हनीफ मोहम्मद के शतक के बदौलत 772/7 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।

हालांकि दूसरी पारी में भी बहावलपुर की टीम कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत कराची की टीम एक पारी और 479 रनों से मुकाबला जीत गई।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों में हिस्सा ले सकते ये 15 भारतीय खिलाड़ी, शुभमन गिल कप्तान- तो पंत को उपकप्तानी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!