Pakistan Cricket Team: टेस्ट प्लेइंग नेशंस में शुमार तमाम टीमों में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) काफी कमजोर है। पाकिस्तान टीम अक्सर अपनी खराब बल्लेबाजी के वजह से हार जाती है। लेकिन आज हम पाकिस्तान के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी बल्लेबाजी से सभी रिकॉर्ड तोड़ रखे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम एक ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 443 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल रही है।
इस बल्लेबाज ने खेली है 443 रनों की पारी
दरअसल, हम जिस पाकिस्तानी बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद (Hanif Mohammad) हैं, जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। हनीफ ने साल 1959 ने कायदे-आज़म ट्रॉफी में कराची की ओर से खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ चौहरा शतक जड़ा था।
बहावलपुर के खिलाफ हनीफ मोहम्मद ने काटा था बवाल
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज हनीफ मोहम्मद ने कायदे-आज़म ट्रॉफी 1959 (Quaid-e-Azam Trophy 1959) में कराची की ओर से खेलते हुए बहावलपुर के खिलाफ 499 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान वह 635 मिनट क्रीज पर डंटे रहे थे और इस बीच उनके बल्ले 64 चौके भी देखने को मिले थे। उनकी पारी की बदौलत कराची की टीम ने 772 रन बनाए थे और मुकाबले अपने नाम कर लिया था।
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
कराची और बहावलपुर के बीच हुए मुकाबले में बहावलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में ऑल आउट होकर भी मात्र 185 रन बनाए थे। इस दौरान बहावलपुर के कप्तान मोहम्मद रमज़ान ने सबसे अधिक 64 रन बनाए थे। इसके बाद अपनी पहली पारी के दौरान कराची ने हनीफ मोहम्मद के शतक के बदौलत 772/7 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया।
हालांकि दूसरी पारी में भी बहावलपुर की टीम कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत कराची की टीम एक पारी और 479 रनों से मुकाबला जीत गई।