(भारतीय खिलाड़ी): भारत को बल्लेबाजों का देश माना जाता है और यहाँ पर एक से बढ़कर एक बल्लेलबाज ने न सिर्फ जन्म लिया है बल्कि अपनी बल्लेबाजी से देश का नाम भी रोशन किया है. टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है और वहां पर इस भारतीय खिलाड़ी ने शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.
सचिन की ऐतिहासिक 241 रनों की पारी
सचिन तेंदुलकर को सॉलिड डिफेंस और बढ़िया तकनीक की वजह से जाना जाता है। उनके डिफेंस को किसी भी गेंदबाज के लिए आसानी से भेद पाना बहुत मुश्किल होता था। जिसकी वजह से उन्होंने न जाने कितनी बड़ी बड़ी परियां खेलकर टीम इंडिया (Team India) को मैच जीताने के साथ साथ ड्रॉ कराने में भी मदद की है।
उनकी सिडनी में बिना कवर ड्राइव लगाए खेली गयी 241 रनों की पारी को शायद ही कोई भूल सकता है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर सीरीज ड्रा कराने में सचिन तेंदुलकर ने अहम भूमिका निभाई थी.
इस आर्टिकल में हम सचिन तेंदुलकर की उस ऐतिहासिक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नाक में दम करके रख दिया था. दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच साल 2004 में सिडनी में खेला गया था. जिसमें सचिन ने सिडनी की पिच पर धैर्य और सहस का परिचय दिया था.
सचिन ने बनाये 241 रन
सचिन इस पूरी सीरीज में कवर ड्राइव खेलते हुए आउट हो रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस मैच में कवर ड्राइव न मारने का फैसला किया था जो कि काफी सही साबित हुआ. जिसकी वजह से ये पारी आज भी लोगों को मिसाल के रूप में बताई जाती है. सचिन ने अपनी इस शानदार पारी में 613 मिनट तक बल्लेबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 436 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौकों की मदद से नाबाद 241 रन बनाये थे.
मैच का हाल
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सचिन की इस पारी की वजह से और वीवीएस लक्ष्मण के शानदार 178 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 705 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साइमन कैटिच और जस्टिन लैंगर के शतकों की बदौलत 474 रन बोर्ड पर लगा दिए.
भारत ने दूसरी पारी में राहुल के 91 और सचिन के अर्धशतक की बदौलत 211 रनों पर पारी डिक्लेअर कर दी. इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने लगभग 100 ओवरों में 442 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने साइमन कैटिच और स्टीव वॉघ के अर्धशतकों की बदौलत 94 ओवर में 357 रन बना लिए थे जबकि उनके 4 विकेट बाकी थे. हालाँकि ये मैच ड्रा हो गया और सचिन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.