Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

4,4,4,4,4,4,4,4… ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने मचाया कोहराम, ठोक डाला 214 रन का तूफानी दोहरा शतक

Usman Khawaja

Usman Khawaja: पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के बाएं हाथ के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में रेगुलर जगह नहीं मिल पाती है। हालांकि, इसके बावजूद भी जब भी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिला है उन्होंने हमेशा ही शानदार प्रदर्शन किया है।

Usman Khawaja ने जड़ा दोहरा शतक

Usman Khawaja
Usman Khawaja

इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में जगह पिने के लिए जूझ रहे दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाज एक समय ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, ऐसा कभी नहीं हुआ जब उन्हें टीम का नियमित सदस्य माना गया है। कभी वार्नर की गैरमौजूदगी, कभी ट्रेविस हेड या या शेन वॉटसन के नहीं होने पर उन्हें टीम में मौका मिला था। ख्वाजा अपने करियर के शुरुआती दिनों में दोहरा शतक जड़कर लाइमलाइट में आए थे। जब उन्होने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 294 गेंदों पर 214 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 32 चौके लगाए थे।

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आखिरी टी20 मैच साल 2016 में खेला था और इसचे बाद उन्हें टी20 टीम मेंजगह नहीं मिली। वहीं, 2019 के वनडे विश्व कप के दौरान उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 26 जून को खेला था। जबकि पिछले साल यानी 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। फिलहाल ख्वाजा इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं।

संन्यास का ऐलान कर सकते हैं Usman Khawaja

दिग्गज बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा इस समय 37 साल के हो चुके हैं और कुछ महीनों में 38 सेल के हो जाएंगे। ऐसे में अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में मौका मिलना मुश्किल है। ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 73 टेस्ट मैचों लगभग 46 की औसत से 5451 रन बनाए हैं और 15 शतक जड़े हैं। और 40 वनडे मैचों में 42 की औसत से दो शतक की मदद से 1542 रन बनाएं हैं। वहीं, टी20 26 की औसत से 241 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े: अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हार्दिक पांड्या की 6 साल बाद वापसी, उमरान-नटराजन की सरप्राइज एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!