Kohli

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी तो आपने खूब देखी होगी. उनके शतक पर अपने खूब तालिया भी बजाई होंगी. लेकिन आज आपको मिलवाएंगे विराट कोहली के भाई से. विराट के इस भाई ने तो गजब का कारनामा कर दिखाया है. इस खिलाड़ी ने गेंदबाज़ों की बोलती ही बंद कर दी.

विराट के भाई ने तिहरा शतक जड़ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस खिलाड़ी ने मैदान में चौकों की बरसात लगा दी. हैरत की बात है की इस खिलाड़ी ने इस पुरे पारी में एक भी छक्का नहीं जड़ा. आइये आपको मिलवाते हैं विराट के इस भाई से जिसने जड़ दिया तिहरा शतक.

Kohli ने जड़ा था तिहरा शतक

Kohli

दरअसल हम जिस मुक़ाबले की बात कर रहे हैं ये साल 2019 में खेला गया था. इस मुक़ाबले में इस बल्लेबाज़ ने ऐसी पारी खेली जिसे देख आप भी चौंक जायेंगे. दरअसल ये मुक़ाबला रणजी का चल रहा था. अरुणाचल और मिज़ोरम के बीच ये मुक़ाबला हो रहा था. इस मुक़ाबले में मिजोरम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए तरुवर कोहली ने शानदार तिहरा शतक जड़ा था.

कोहली ने 408 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 307 रन ठोके थे. इस दौरान तरुवर कोहली ने 75.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी. इस पुरे इनिंग में उन्होंने एक भी छक्का नहीं जड़ा था. हलाकि उन्होंने इस इनिंग में 26 चौके लगाए थे. गेंदबाज़ तरुवर कोहली को आउट ही नहीं कर पा रहे थे. अंत में भी वो नाबाद मैदान में ठीके रहे थे.

ड्रा हुआ था मुक़ाबला

वहीं अगर मैच की बात करे तो ये मैच अरुणाचल और मिजोरम के बीच पुदुचेरी में खेला जा रहा था. इस मुक़ाबले में अरुणाचल की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 343 रनों पर पारी को समेट दिया था. अरुणाचल की ओर से राहुल दलाल ने 178 रनों की पारी खेली थी. वहीं मिजोरम की ओर से बॉबी ने 4 विकेट चटकाए थे.

वहीं मजोरम की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए कोहली के अलावा Lalhruaizela ने भी शानदार 124 रनों की पारी खेली थी. वहीं कप्तान केबी पवन ने भी 102 रनों की पारी खेली थी. अरुणाचल की ओर से अखिलेश ने 4 विकेट चटकाए थे. मिजोरम ने 620 पर ख़त्म किया था. वहीं दूसरे इनिंग में अरुणाचल ने 5 विकेट गवा कर 417 रन बनाये थे और अंत में ये मुक़ाबला ड्रा हो गया था.

ये भी पढ़ें : फाइनल मुकाबले के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन, केएल राहुल-शमी को निकाला गया बाहर