Taruwar Kohli: क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल से लेकर डोमेस्टिक तक कई ऐसी ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, जिसके लिए वह सदियों तक याद रखें जाएंगे। लेकिन आज के अपने आर्टिकल के जरिए हम कोहली नाम के एक दूसरे बल्लेबाज के बल्ले से निकली 307 रनों की ऐतिहासिक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको लेकर उसकी काफी ज्यादा तारीफें की जाती हैं। तो आइए उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसने 307 रन की पारी खेलने का कारनामा किया है।
इस बल्लेबाज ने बनाए हैं 307 रन
दरअसल, हम जिस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलने का कारनामा किया है वह कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) हैं। तरुवर कोहली ने साल 2019 रणजी ट्रॉफी में प्लेट ग्रुप में मिजोरम की ओर से खेलते हुए 307 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 408 गेंदों का सामना किया था।
408 गेंदों में तरुवर कोहली ने बनाए थे 307 रन
तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने साल 2019 रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच हुए मुकाबले में मिजोरम की ओर से खेलते हुए नाबाद 307 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 408 गेंद का सामना किया था और 26 चौके जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 75.24 का था। उनकी पारी की बदौलत मिजोरम ने 620 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मुकाबला ड्रॉ रहा था। लेकिन यह मुकाबला तरुवर (Taruwar Kohli) को हमेशा याद रहने वाला है, क्योंकि यह उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है।
ड्रॉ पर खत्म हुआ था मैच
मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 343 रन बनाए थे। इसके बाद मिजोरम की टीम ने तरुवर कोहली की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाए थे। इसके बाद पारी को घोषित कर दिया था। अरुणाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे और मुकाबला ड्रॉ रहा था।