टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 37 साल के हो चुकें हैं और उन्होंने इसके चलते टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, साल 2025 के बाद रोहित टेस्ट और वनडे से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
जिसके चलते अब टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान एक ऐसे बल्लेबाज को बनाया जा सकता है। जो की अभी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। जबकि दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के भविष्य के टेस्ट कप्तान ने दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है और बेहतरीन शतक लगाया है।
Team India के भविष्य के कप्तान ने ठोका शतक!
बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2024 में दूसरे राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें इंडिया बी और इंडिया सी टीम के बीच अनंतपुर के मैदान पर मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट के भविष्य कप्तान और इंडिया इंडिया बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार बल्लेबाजी की है और पहली पारी में शतक ठोका है।
दलीप ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में इंडिया बी टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 307 रन बना चुकी है। जबकि अभिमन्यु ईश्वरन पहली पारी में इंडिया बी टीम की तरफ से 262 गेंदों में 143 रन बनाकर नाबाद खेल रहें हैं। अपनी पारी में ईश्वरन ने अबतक 12 चौके और 1 छक्के लगाए हैं।
इंडिया सी टीम ने बनाए 525 रन
दलीप ट्रॉफी 2024 में अपने पहले मैच में इंडिया बी और इंडिया सी टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी। जबकि अब दूसरे मैच में इंडिया सी ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और टीम 525 रन बनाने में सफल रही।
इंडिया सी टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 111 रनों की पारी खेली। जबकि मानव सुथर ने 82 रन बनाए। जबकि इंडिया बी की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और राहुल चाहर ने पहली पारी में 4-4 विकेट झटके।
अभिमन्यु ईश्वरन का अबतक रहा है शानदार प्रदर्शन
बात करें अगर, 29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन के क्रिकेट करियर की तो उन्हें अभी टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, उनका प्रदर्शन घरेलु क्रिकेट में शानदार रहा है। क्योंकि, अभिमन्यु अबतक 95 फर्स्ट क्लॉस मैचों में 47 की औसत से 7023 रन बना चुकें हैं। इस दौरान उनके नाम 23 शतक और 29 अर्धशतक भी है। जबकि ईश्वरन ने 88 लिस्ट ए मैचों में 47 की औसत से 3847 रन बनाए हैं। लिस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन 9 शतक ठोक चुकें हैं।