48 घंटे पहले भारत के श्रीलंका टी20 टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, ये खिलाड़ी बाहर, अब इन 14 के नाम का ऐलान 1

भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका (SL vs IND) के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और पहला मुकाबला पल्लीकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. हालाँकि, पहले मैच से पहले ही बड़ा उलटफेर हुआ है.

बता दें कि टीम इंडिया में 48 घंटे पहले ही बड़ा उलटफेर हुआ है और 14 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान हो चुका है और अब यही टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

रिंकू सिंह हो सकते हैं बाहर

48 घंटे पहले भारत के श्रीलंका टी20 टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, ये खिलाड़ी बाहर, अब इन 14 के नाम का ऐलान 2

दरअसल, श्रीलंका की सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है और स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस सीरीज के पहले या फिर हो सकता है कि दूसरे मैच से भी बाहर हो जाएँ.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू के पीठ में दर्द है और वे अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से सिंह पहले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं. ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि रिंकू मध्य क्रम में बहुत ही अहम भूमिका निभाते हैं और अंत के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट्स भी लगाते हैं. ऐसे में उनकी कमी टीम को खल सकती है.

14 खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान

बता दें कि अगर रिंकू चोट की वजह से पहले या फिर दूसरे मैच से भी बाहर होते हैं तो उनके स्थान पर किसी को भी रिप्लेसमेंट के रूप में नहीं बुलाया जाएगा और अगर वे बाहर होते हैं तो टीम मैनेजमेंट के पास स्क्वाड में 14 विकल्प ही बचेंगे और उन्हीं खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन को चुनना होगा.

Advertisment
Advertisment

अगर रिंकू बाहर होते हैं तो मिडिल आर्डर में उनके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि हेड कोच गौतम गंभीर उनके स्थान पर किस खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह में मौका देते हैं.

रिंकू की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

दरअसल, अगर रिंकू पहले दो मैचों में नहीं खेल पाते हैं, तो उनके स्थान पर अंतिम ग्यारह में युवा बल्लेबाज रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. पराग ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और अब उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. हालाँकि, अभी देखना होगा कि गंभीर रिंकू के स्थान पर किस खिलाड़ी को मौका देंगे.

यह भी पढ़ें: कहीं नहीं जायेंगे रोहित शर्मा, नीता अंबानी हार्दिक पांड्या की जगह मुंबई इंडियंस का दुबारा कप्तान बनाने को हुई तैयार