रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होने में अब 48 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है। जिसके चलते भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट मैच में होनी वाली प्लेइंग 11 के बारे में जिक्र किया। रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से पहले टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है इसकी तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है। रोहित ने टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल का बचाव किया है।
Rohit Sharma देना चाहतें हैं केएल राहुल को मौका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बचाव किया है और पहले टेस्ट मैच में अब राहुल का खेला जाना तय माना जा रहा है। क्योंकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने केएल राहुल के ऊपर उठ रहे सवाल को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,
“हम सभी केएल राहुल की गुणवत्ता को जानते हैं। उनमें प्रतिभा है – यह महत्वपूर्ण है कि हम स्पष्ट संदेश दें। जब से उन्होंने वापसी की है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया, हैदराबाद में 80+ स्कोर बनाया और फिर दुर्भाग्य से चोटिल हो गए। मुझे केएल राहुल को टेस्ट टीम से बाहर करने करने का कोई भी कारण नहीं दिख रहा है।”
Rohit Sharma said “We all know the quality of Rahul, he has got the talent – it’s important we give clear message – since he cameback, he scored a Hundred in South Africa, 80+ in Hyderabad then unfortunately got injured – I don’t see any reason why he can’t flourish in Tests”. pic.twitter.com/CFSIURT7R4
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2024
सरफराज सहित इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
जिसके चलते अब माना जा रहा है शानदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है। जबकि इसके अलावा यश दयाल, आकाश दीप और अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता है। यह पाँचो खिलाड़ी पहले टेस्ट मुकाबले में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।