Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 49 चौके 4 छक्के, पृथ्वी शॉ ने रणजी में रचा इतिहास, 383 गेंदों पर ठोके डाले इतने रन

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 49 चौके 4 छक्के, पृथ्वी शॉ ने रणजी में रचा इतिहास, 383 गेंदों पर ठोके डाले इतने रन 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय क्रिकट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने इसे साबित भी किया है. इस खिलाडी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था. हालाँकि, पिछले कुछ समय से उनका क्रिकेट करियर सही नहीं रहा है.

इस खिलाड़ी के क्रिकेट फॉर्म में गिरावट आई है जबकि वे कुछ अन्य वजहों से भी चर्चा का विषय रहे हैं. तो वहीं इस खिलाड़ी ने अब रणजी ट्रॉफी में वे गेंदबाजों के लिए काल बनकर आए और टेस्ट मैच में वनडे जैसी पारी खेल डाली.

Prithvi Shaw ने खेली तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 49 चौके 4 छक्के, पृथ्वी शॉ ने रणजी में रचा इतिहास, 383 गेंदों पर ठोके डाले इतने रन 2

दरअसल, शॉ (Prithvi Shaw) एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और उनकी आक्रामकता भी हमें देखने को मिली है. ऐसे में उन्होंने रणजी के एक मैच में अपना रौद्र रूप दिखाया था और ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड टूटते-टूटते हुए बचा था.

बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2023 में मुंबई और असम की टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में मुंबई पहले बल्लेबाजी कर रही थी और पृथ्वी ने इस मुकाबले में 383 गेंदों का सामना करते हुए 379 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 49 चौके और 4 छक्के निकले थे.

मुंबई ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में शॉ (Prithvi Shaw) की पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने भी 191 रन बनाए थे.

इसके अलावा असम की टीम पहली पारी में 370 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और इसके बाद मुंबई ने फॉलोऑन दिया था और असम की टीम मात्र 189 रनों पर सिमट गयी थी और इस मुकाबले को मुंबई ने पारी और 128 रनों से अपने नाम किया था. शॉ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Prithvi Shaw का फर्स्ट क्लास करियर

अगर शॉ (Prithvi Shaw) के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कई महत्तवपूर्ण पारियां खेली हैं. वे इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

इस खिलाड़ी ने अब अपने करियर में कुल 53 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत के साथ 4377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर इंग्लैंड को पीटने की तैयारी, 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, नए कप्तान के साथ इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!