IPL: बाबर आज़म को इस समय का सबसे धीरे बल्लेबाज माना जाता है. क्योंकि उन्होंने अपने करियर में बहुत सी धीरी परियां खेल रखी है जहाँ पर दूसरे बल्लेबाज तेजी से आकर रन बनाते है वहां पर वो अपनी बल्लेबाजी से पिच को काफी मुश्किल बना देते है और वहां पर ऐसा लगता है कि कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी नहीं कर पायेगा.
आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और यहाँ पर बहुत से कीर्तिमान बनते और टूटते है. हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है लेकिन इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास की 5 सबसे धीमी फिफ्टी के बारे में जानेंगे कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज है.
ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे धीमे अर्धशतक
जेपी डुमिनी- साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जेपी डुमिनी के नाम आईपीएल (IPL) में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने उस मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से उनकी टीम को नुक़साम भी हुआ था. दरअसल उन्होंने ये पारी साल 2009 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए लगायी थी. उन्होंने इस पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 का था.
दरअसल ये मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था जिसमें पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगाकारा के 45 रनों की बदौलत 119 रन बनाये थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद डुमिनी ने टीम को संभाला तो लेकिन वो अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए और मुंबई ये मैच 3 रनों से हार गयी.
पार्थिव पटेल- पार्थिव पटेल के नाम पर भी ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने भी उसी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हुए धीमी हाफ सेंचुरी बनायी थी. उन्होंने उस मैच में 58 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 98 का था.
दरअसल ये मैच भी किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था. जिसमें पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के ताबड़तोड़ 43 रनों की बदौलत 136 रन बनाये थे इसके जवाब में चेन्नई की टीम से पार्थिव पटेल को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था और चेन्नई की टीम ने ये मैच ड्रा कर दिया था लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने इस मैच को सुपर ओवर में जीत लिया था.
धवन, गंभीर और विजय भी हैं शामिल
शिखर धवन- टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन के नाम भी ऐसी धीमी पारी दर्ज है. उन्होंने साल 2012 में डेक्कन चार्जेर्स की तरफ से खेलते हुए 50 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाये थे. इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 100 का था.
ये मैच डेक्कन चार्जेर्स और कोलकता नाईट राइडर्स के बेच खेला गया था. जिसमें डेक्कन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन के अर्धशतक के चलते 126 रन बनाये थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए गंभीर और मनोज तिवारी ने 30-30 रन मारे थे और अपनी टीम को मैच जीता दिया था.
मुरली विजय- टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय को काफी अच्छा बल्लेबाज माना जाता था. उनकी तकनीक काफी सॉलिड थी और वो बड़े शॉट्स भी आसानी से लगा लेते थे लेकिन इस पारी में उन्होंने हर चीज का प्रयास किया था लेकिन वो तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे थे. उन्होंने इस मैच में 50 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के मारते हुए नाबाद 50 रन बनाये थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 का था.
ये मैच साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था जिसमें डेविड हसी को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था जिसके चलते पंजाब की टीम 138 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. चेन्नई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए माइकल हसी के शानदार 86 और मुरली विजय के अर्धशतक की मदद से बिना विकेट खोये मैच जीत लिया था.
गौतम गंभीर- टीम इंडिया के विश्व विजेता खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी आईपीएल में कुछ धीरी पारियां खेल रखी है और उसमें से एक ये है. गंभीर ने इस मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाये थे. इस दौरान गंभीर का स्ट्राइक रेट 101.78 का था.
ये मैच साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बद्रीनाथ के 30 रनों की बदौलत 112 रन बनाये थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ख़राब हुई थी लेकिन गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच जितने में मदद की थी. जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी दिया गया था.