Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Year End Special 2025: टॉप-5 क्रिकेटर जिन्होंने इस साल ODI में बनाए सबसे ज्यादा रन

Year End Special 2025: टॉप-5 क्रिकेटर जिन्होंने इस साल ODI में बनाए सबसे ज्यादा रन

Top 5 Batters Most ODI Runs In 2025: पिछले साल काफी कम वनडे मुकाबले खेले गए थे लेकिन 2025 में 50 ओवर के फॉर्मेट में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। इस साल वनडे फॉर्मेट का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी भी खेला गया। अब मौजूदा साल समाप्त होने को है और इसमें 10 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी इस साल जो हुआ उसे याद कर रहे हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए, हम आपको इस लेख में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 2025 में ODI फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया।

इन 5 बल्लेबाजों ने साल 2025 में बनाए ODI में सबसे ज्यादा रन

Year End Special 2025: टॉप-5 क्रिकेटर जिन्होंने इस साल ODI में बनाए सबसे ज्यादा रन

5. शाई होप – 670 रन

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का बल्ला साल 2025 में खूब चला। होप इस साल काफी जबरदस्त लय में नजर आए और कई कमाल की पारियां खेली। पूरे साल किए गए जोरदार प्रदर्शन के कारण होप 2025 में सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए। इस दौरान होप ने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 98.82 का है।

4. मैथ्यू ब्रीट्ज़के – 706 रन

दक्षिण अफ्रीका के 27 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने डेब्यू के बाद से काफी प्रभावित किया है और ODI फॉर्मेट में तो उनकी निरंतरता कमाल की रही है। फरवरी में वनडे डेब्यू करने वाले ब्रीट्ज़के साल के अंत में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली और विरोधी टीम के गेंदबाजों का हाल खराब किया। ब्रीट्ज़के ने 12 मैचों की 12 पारियों में 64.18 की औसत और 96.71 के स्ट्राइक रेट से 706 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक भी आए।

3. जॉर्ज मुंसे – 735 रन

इस लिस्ट में तीसरा नाम किसी टेस्ट नेशन के बल्लेबाज का नहीं है, बल्कि सहायक देश स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे का है। मुंसे ने साल 2025 में अपने बल्ले से लगातार रन बनाने का काम किया, जिसकी वजह से इस साल ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम तीसरे नंबर पर है। मुंसे ने 11 मैचों की 11 पारियों में ही 73.50 की जबरदस्त औसत से 735 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.45 का रहा। उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी आए।

2. डैरिल मिचेल – 761 रन

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डैरिल मिचेल का बल्ला भी साल 2025 में खूब चला। उन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए आईसीसी ODI रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान भी हासिल किया था। हालांकि, इंजरी के कारण उन्होंने कुछ मुकाबले मिस किए, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी पोजीशन गंवा दी। इसके बावजूद उन्होंने साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। मिचेल ने 17 मैचों की 16 पारियों में 54.35 की औसत से 761 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल रहे।

1. जो रूट – 808 रन

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में धमाल मचाने वाले जो रूट का बल्ला 2025 में ODI फॉर्मेट में भी खूब चला। रूट को साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए वनडे टीम में लाया गया था और उन्होंने इस मौके को बखूबी निभाया और साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट ने 15 मैचों की 15 पारियों में 57.71 की औसत से 808 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े।

FAQs

साल 2025 में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज के बल्ले से आए?
जो रूट
साल 2025 में ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में कोई भारतीय भी शामिल है?
नहीं

यह भी पढ़ें: विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को भी मिली जगह, सूर्या-अय्यर बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!