Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन 5 दिग्गजों को जगह मिलना बेहद मुश्किल, वापसी की लगाए हुए हैं झूठी उम्मीद

T20 World Cup 2026 में इन 5 दिग्गजों को जगह मिलना बेहद मुश्किल, वापसी की लगाए हुए हैं झूठी उम्मीद

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी20 का है। इसका वर्ल्ड कप अब लगभग हर दो साल में देखने को मिल जाता है। टी20 वर्ल्ड कप का पिछला संस्करण 2024 में खेला गया था और अब अगला संस्करण 2026 में होना है। इस बार भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में नजर आएगी। उसने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

हालांकि, अब टीम इंडिया के सबसे छोटे फॉर्मेट के प्लेयर काफी बदल चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भी टीम काफी सेट नजर आ रही है। ऐसे में हम आपको उन 5 बड़े प्लेयर्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें शायद 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए ना चुना जाए।

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का T20 World Cup 2026 के लिए चयन है मुश्किल

T20 World Cup 2026 में इन 5 दिग्गजों को जगह मिलना बेहद मुश्किल, वापसी की लगाए हुए हैं झूठी उम्मीद

1. ऋषभ पंत

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक समय तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते थे लेकिन अब उन्हें सिर्फ टेस्ट में ही मौके मिल रहे हैं, जबकि वनडे में उनकी जगह प्लेइंग 11 में ही नहीं बन पा रही है। ऋषभ ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेला था और फिर श्रीलंका दौरे पर खेले थे। हालांकि, इसके बाद से ही उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली है।

भारत संजू सैमसन-जितेश शर्मा पर भरोसा जता रहा है और ये दोनों ही मौजूदा समय में विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में हेड कोच गौतम गंभीर और चयन समिति की पसंद बने हुए हैं। ऐसे में इनके कारण पंत का टी20 वर्ल्ड कप में चयन मुश्किल ही है।

2. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए चीजें सही नहीं चल रही हैं। शमी तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम में अपनी जगह गंवा चुके हैं। हालांकि, वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं और गौतम गंभीर का भरोसा नहीं जीत पा रहे हैं। टी20 में टीम इंडिया की पेस बैटरी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा लगातार खेल रहे हैं। ऐसे में अनुभवी शमी को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

3. श्रेयस अय्यर

दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का भी टी20 वर्ल्ड कप में चुना जाना मुश्किल ही है। इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे श्रेयस को टीम इंडिया में सिर्फ वनडे फॉर्मेट के लिए मौके मिल रहे हैं। टी20 में उनकी जगह नहीं बन रही है और इसी वजह से वो काफी समय से भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेले ही नहीं है। ऐसे में उनके टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुने जाने की संभावना बेहद कम ही नजर आती है।

4. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद शमी की तरह ही मोहम्मद सिराज के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में खेलने का सपना अधूरा रह सकता है। इसकी बड़ी वजह भारत के पास पेस अटैक में कई विकल्पों का होना है। खासतर पर हर्षित राणा के आगमन से सिराज की दावेदारी कमजोर हो गई है, क्योंकि हर्षित के पास बल्ले से भी योगदान देने की काबिलियत है और गंभीर ऐसे ही खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

5. रिंकू सिंह

काफी सारे लोगों को इस लिस्ट में रिंकू सिंह का नाम देखकर हैरानी हो सकती है लेकिन जैसे हालत हैं, उन्हें देखकर तो यही लगता है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शायद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ना चुना जाए। गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं, इसी वजह से फिनिशर रिंकू को उन्होंने प्लेइंग 11 में ज्यादा मौके नहीं दिए और अब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड से ही ड्रॉप कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अब काफी हद तक स्पष्ट हो गया है कि रिंकू को शायद अब वापसी का मौका ना मिले।

FAQs

2026 टी20 वर्ल्ड कप कब से शुरू हो रहा है?
7 फरवरी, 2026
2026 टी20 वर्ल्ड कप में कुल कितनी टीमें नजर आने वाली हैं?
20

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा या विराट कोहली? कौन है ODI क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ये आंकड़े कर रहे सबकुछ बयां

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!