Ranji Trophy

Ranji Trophy: रेड बॉल क्रिकेट में भारत के घरेलू सर्किट में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) एक प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट है। हर साल आयोजित किए जाने वाला यह टूर्नामेंट महीने भर से अधिक चलता है और देश भर की घरेलू क्रिकेट टीम हिस्सा लेती हैं। भारत के घरेलू सर्किट (Domestic Circuit) में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) टूर्नामेंट सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में से एक है। इस टूर्नामेंट में कुछ टीमें शानदार प्रदर्शन करती हैं, तो किसी टीम पर शर्मनाक प्रदर्शन का दाग लग जाता है।

Ranji Trophy में जब हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ था शर्मनाक रिकॉर्ड

Ranji Trophy

Advertisment
Advertisment

साल 2010 में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में, जो राजस्थान बनाम हैदराबाद के बीच खेला गया था। यह मुकाबले राजस्थान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम अपनी पहली पारी में महज 21 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में हैदराबाद के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके थे और शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई अंको तक स्कोर नहीं कर सका था। टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करने वाले खिलाड़ी अक्षत रेड्डी थे और उन्होंने 6 रन बनाए थे।

तीन दिन में खत्म हो गया था मैच

राजस्थान की रणजी टीम ने हैदराबाद को इस मैच में सिर्फ तीन में मात दे दी थी। हैदराबाद की टीम के 21 रन पर आउट होने के बाद इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी थी। इसके बाद राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी में 403 रन बानाए। इसके बाद दूसरी पारी में 382 रन से पिछड़ने के बाद हैदराबाद ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को केवल चार रन पर खो दिया। इसके बाद अनिरुद्ध सिंह और अर्जुन यादव के बीच 24 रन की साझेदारी हुई, लेकिन वें भी अधिक देर तक खड़े नहीं सके और दूसरी पारी में भी हैदराबाद की टीम 146 रनों पर सिमट गई।

Deepak Chahar ने झटके थे कुल 11 विकेट

इस मैच में दीपक चाहर ने रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए कुल 11 विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाते हुए कुल 11 विकेट हासिल किए।  इस मैच में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ऋषिकेश कानिटकर के नाबाद 193 रनों की पारी खेली थी। ऋषिकेश ने लगभग नौ घंटे तक बल्लेबाजी की और 377 गेंदों का सामना करते हुए और 22 चौके लगाए थे।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के सबसे बड़े दुश्मन की कराई एंट्री, अकेले दम पर करवा देगा नागिन डांस

Advertisment
Advertisment