IPL 2026 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने शबाब पर पहुंच गई है. इस आईपीएल कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो काई खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन फ्लॉप साबित हुए. ये खिलाड़ी ऐसे फ्लॉप साबित हुए हैं कि शायद ही अब इन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइज़ी टीम में वापिस लेगी.
ये खिलाड़ी इस सीजन तो खूब महंगे बिके लेकिन अगले सीजन से शायद ये खिलाड़ी बिक भी न पाए. आइए जानते हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अगले सीजन फ्रैंचाइज़ी दिखाएगी बाहर का रास्ता.
ये 5 खिलाड़ी IPL 2026 ऑक्शन से पहले होंगे रिलीज
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन फ्लॉप रहे हैं. उनके बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकले हैं. रोहित ने मुंबई के लिए इस सीजन खेले गए अब तक कुल 4 मुकाबलों में महज़ 38 रन ही बनाए हैं. रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल साथ नहीं दे रहा है.
राशिद खान
अफगानिस्तान के धांसू ऑल राउंडर राशिद खान इन दिनों काफी सुस्त नजर आ रहे हैं. राशिद खान न तो बल्ले से कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही गेंद से. खेले गए 4 मुकाबलों में राशिद ने महज़ 1 विकेट ही चटकाए हैं. वहीं एक इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए राशिद ने महज़ 6 रन ही बनाए थे.
राहुल त्रिपाठी
वहीं इस सूची में अगला नाम चेन्नई से है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी भी इस सीजन फ्लॉप रहे हैं. राहुल ने चेन्नई के लिए 3 मुकाबले खेले हैं, इन तीन मुकाबलों में उनके बल्ले से महज़ 30 रन आए हैं.
दीपक हुड्डा
वहीं अगला नाम भी चेन्नई की टीम से ही है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा भी इस सीजन फ्लॉप साबित हुए हैं. दीपक हुडा ने इस सीजन चेन्नई के लिए बल्लेबाजी करते हुए दो मुकाबले खेले और महज़ 7 रन बनाए हैं.
शिमरॉन हेटमायर
वहीं इस सूची में अगला नाम है राजस्थान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर का. हेटमायर भी इस सीजन कुछ खास नहीं चल रहे हैं. पहले मुकाबले में उन्होंने 42 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद से वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.