Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं T20I के 5 सबसे बड़े स्कोर, जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम अभी भी टॉप पर

ये हैं T20I के 5 सबसे बड़े स्कोर, जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम अभी भी टॉप पर

Highest innings totals in T20I: टी20 क्रिकेट का रोमांच फैंस के सिर चढ़ कर बोलता है और इस फॉर्मेट को खूब प्यार भी मिलता है। इसकी बड़ी वजह फैंस को जमकर बड़े हिट देखने को मिलते हैं। बल्लेबाज बिना किसी डर के ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। इंटरनेशनल लेवल पर भी इस फॉर्मेट को खूब प्रमोट किया जाता है और अगले साल वर्ल्ड कप भी होना है। इसी वजह से सभी टीमें जमकर टी20 मैच खेल रही हैं।

एक तरफ जहां एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच भी तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें मेजबान इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी और फुल मेंबर नेशन के खिलाफ 300 का स्कोर बनाने वाली पहली टीम भी बन गई।

इस तरह इंग्लैंड का नाम भी उन टीमों में शुमार हो गया जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल (T20I) में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा किया। इस आर्टिकल में हम टीमों के द्वारा बनाए गए T20I के 5 सबसे बड़े स्कोर बताने जा रहे हैं।

T20I में इन टीमों ने बनाए हैं 5 सबसे बड़े स्कोर

5. 286/5 – ज़िम्बाब्वे बनाम सेशेल्स

ये हैं T20I के 5 सबसे बड़े स्कोर, जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम अभी भी टॉप पर

2024 में खेले गए सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के दूसरे मैच में ज़िम्बाब्वे का सामना सेशेल्स से हुआ था। इस मैच में टॉस हारकर ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और टीम ने 20 ओवर में 286/5 का स्कोर बना दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ओपनर ब्रायन बेनेट ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 91 और उनके जोड़ीदार तदिवानाशे मारुमानी ने 37 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी।

अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया था, जिसकी मदद से ज़िम्बाब्वे T20I का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेशेल्स को बारिश के कारण 6.1 ओवर ही खेलने को मिले, जिसमें उसने 18/2 का स्कोर बनाया। बाद में ज़िम्बाब्वे को DLS की मदद से 76 रनों से जीत मिली गई।

4. 297/6 – भारत बनाम बांग्लादेश

भारत ने पिछले साल बांग्लादेश की मेजबानी की थी और इस दौरान 3 टी20 (T20I) मुकाबले भी खेले गए थे। 12 अक्टूबर को हैदराबाद में सीरीज का तीसरा टी20 खेला गया था, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों का तूफ़ान देखने को मिला था। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया 297/6 का स्कोर बनाने में सफल रही थी। संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 और हार्दिक पांड्या ने 47 रनों का योगदान दिया था।

इतने बड़े स्कोर के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और 20 ओवर में 164/7 का ही स्कोर बना पाए। इस तरह टीम इंडिया ने 133 रनों के अंतर से मुकबला जीत लिया था।

3. 304/2 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 (T20I) सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड पर वापसी का दबाव था और इंग्लिश टीम ने जबरदस्त कमबैक किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर जोस बटलर ने 30 गेंदों में 83 रनों की पारी खेल ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद फिल साल्ट ने मोर्चा संभाला और 60 गेंदों में 141 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान हैरी ब्रूक ने भी नाबाद 41 रन बनाए।

इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304/2 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेले बिना ही 16.1 ओवर में 158 रन बनाकर ढेर हो गई।

2. 314/3 – नेपाल बनाम मंगोलिया

2023 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट भी शामिल था। ग्रुप ए के पहले ही मैच में नेपाल ने हाहाकार मचाने का काम किया और मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314/3 का स्कोर खड़ा कर दिया। यह पहला मौका था जब टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम ने 300 का आंकड़ा हासिल किया। कुसल मल्ला ने 50 गेंदों में 137 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

वहीं कप्तान रोहित पौडेल ने 61 और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 52* रनों का योगदान दिया था। इस दौरान दीपेंद्र ने 9 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर T20I में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया था। 315 के टारगेट का पीछा करते हुए मंगोलिया की हालत खराब हो गई और पूरी टीम 13.1 ओवर में 41 रन बनाकर ढेर हो गई। नेपाल ने मैच को 273 रनों के विशाल अंतर से अपने नाम किया था।

1. 344/4 – ज़िम्बाब्वे बनाम गाम्बिया

T20I मैच की पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के नाम दर्ज है। सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर के 12वें मैच में गाम्बिया के खिलाफ ज़िम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344/4 का स्कोर खड़ा किया था। ज़िम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने 43 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं तीन अन्य बल्लेबाजों ने भी अर्धशतक जड़े थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गाम्बिया के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और पूरी टीम 14.4 ओवर में 54 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने 290 रनों से मुकाबला जीत लिया।

FAQs

टीम इंडिया ने T20I में अब तक कितनी बार 300 का स्कोर बनाया है?
टीम इंडिया ने अभी तक एक भी बार 300 का स्कोर T20I में नहीं बनाया है।
T20I में सबसे ज्यादा बार 300 का स्कोर किस टीम ने बनाया है?
T20I में सबसे ज्यादा 2 बार 300 का स्कोर ज़िम्बाब्वे की टीम ने बनाया है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, STATS PREVIEW: भारत-पाक मुकाबले में बनने जा रहे ये ऐतिहासिक 10 बड़े रिकॉर्ड, कप्तान Surya रच देंगे इतिहास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!