Bangladesh Team: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंडिया नहीं आ रहा है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। इस वजह से काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। ऐसे में आइए पांच ऐसे हिंदू खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर आए।
इन 5 हिन्दू क्रिकेटर्स ने किया है Bangladesh का प्रतिनिधित्व

सौम्या सरकार (Soumya Sarkar)
32 साल के सौम्या सरकार ने साल 2014 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए डेब्यू किया था और तब से अब तक इस टीम के लिए उन्होंने ओवरऑल तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 182 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4631 रन बनाने के अलावा 32 विकेट भी हासिल कर रखे हैं।
लिटन दास (Litton Das)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के विराट कोहली (Virat Kohli) माने जाने वाले लिटन दास भी एक हिंदू क्रिकेटर हैं, जो कि साल 2015 में पहली बार बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आए थे। दास के नाम कुल 8341 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 267 मैचों की 302 पारियों में बनाए हैं।
आलोक कपाली (Alok Kapali)
आलोक कपाली भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के जाने-माने खिलाड़ियों में से एक रहे। उन्होंने साल 2002 में इस टीम के लिए डेब्यू किया और 2011 तक खेलते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने ओवरऑल इस टीम के लिए 1876 रन बनाए और 32 विकेट लिए। डोमेस्टिक में कपाली ने और भी शानदार प्रदर्शन किया।
🚨 SCOTLAND HAVE REPLACED BANGLADESH IN THE 2026 T20 WORLD CUP. 🚨
– Scotland will be placed in Group C with England, West Indies, Italy and Nepal. (Cricbuzz). pic.twitter.com/gWjBHzhe7A
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2026
रोनी तालुकदार (Rony Talukdar)
रोनी तालुकदार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जो कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए, वो भी एक हिंदू क्रिकेटर होकर। रोनी ने साल 2015 में इस टीम के लिए डेब्यू किया और 2023 में आखिरी बार खेलते दिखाई दिए। रोनी तालुकदार ने इस टीम के लिए कुल 12 मैच खेले, जिसमें 228 रन बनाए।
तपश बैस्या (Tapash Baisya)
तपश बैस्या साल 2002 से 2007 तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया। टेस्ट में तपश ने 36 वहीं वनडे में 59 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने क्रमशः टेस्ट और वनडे में 384 और 386 रन भी बनाए।
FAQs
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सबसे बेहतरीन हिंदू बल्लेबाज कौन है?
यह भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती बनाम राशिद खान: कौन है वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, आंकड़ों से आप भी जानें