Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एक साथ 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, 3 ने ऑल फॉर्मेट तो 2 ने टेस्ट से की घोषणा

Indian Players

Indian Players: साल 2025 कई मायनों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा रहा तो कई मायनों में भारतीय टीम और उनके फैंस के लिए बेहद बुरा रहा है। अच्छा इसलिए क्योंकि इस साल एक अरसे के बाद भारतीय टीम ने मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का खिलाब अपने नाम किया और बुरा इसलिए क्योंकि इस साल भारत के कई धुरंधरों ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। 

जी हां इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया। इस साल अब तक 5 भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने संन्यास लिया। जिनमें से 3 ने ऑल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया तो वहीं 2 खिलाड़ी ने टेस्ट को अलविदा कह दिया तो कौन हैं वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-

एक साथ 5 Indian Players ने किया संन्यास का ऐलान

वरुण आरोन (सभी प्रारूप से)

Varun Aaronइस साल संन्यास लेने की सूची में सबसे पहला नाम तेज भारतीय गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aron) का है जिन्होंने साल के शुरु में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। वरुण ने 10 जनवरी, 2025 को 35 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वरुण ने कुल 18 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच शामिल हैं। उन्होंने इनमें क्रमशः 18 और 11 विकेट अपने नाम किए हैं। 

पीयुष चावला (सभी प्रारूप से)

इस सूची में अगला नाम भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का है। उन्होंने 36 साल की उम्र में 9 जून 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। पीयूष ने अपने करियर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 3 टेस्ट मैच में 7 विकेट चटकाए, वहीं उन्होंने 25 वनडे मैच में 32 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने 7 टी20 मैच खेले जिनमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। 

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने फिर दिखाई अपनी दादागिरी, रोहित शर्मा को हटा ये खिलाड़ी होगा अब भारत का नया ODI कप्तान

ऋद्धिमान साहा (सभी प्रारूप से)

इसी कड़ी में तीसरा नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का है। उन्होंने 1 फरवरी 2025 को सभी प्रारूपो से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऋद्धिमान ने अपने करियर में टेस्ट और वनडे को मिला कुल 49 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिनमें 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच शामिल हैं। ऋद्धिमान ने इनमें क्रमशः 1353 और 41 रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा (टेस्ट)

हिटमैन के नाम से प्रसिद्ध भारत के चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरीए अपने टेस्ट संन्यास की जानकारी दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने पिछले साल पहले ही टी20 प्रारूप से संन्यास ले लिया है। हिटमैन ने अपने करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4301 रन बनाए हैं।

विराट कोहली (टेस्ट)

अब इस सूची का आखिरी नाम किंग विराट कोहली (Virat Kohli) का है। कोहली ने भी इस साल इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इससे पहले रोहित और विराट ने साथ में ही टी20 प्रारूप से संन्यास लिया था। बता दें विराट अब केवल वनडे में ही खेलते दिखेंगे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 9230 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान का बोर्ड ने किया ऐलान, 2015 में डेब्यू करने वाले स्टार बैटर को सौंपी कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!