टीम इंडिया (Team India): भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस श्रृंखला में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर कर दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को नए कप्तान और उपकप्तान मिल सकते हैं. बता दें कि ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से होगी.
Rohit और Kohli समेत इन पांच खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है. भारत अगले कुछ समय में काफी व्यस्त रहने वाला है और इसी को देखते हुए इन दोनों को आराम दिया जा सकता है. इन दोनों के अलावा तीन अन्य प्लेयर्स को भी आराम दिया जा सकता है.
दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा को भी इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी. उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज में रेस्ट दिया जा सकता है और उन्हें भी जगह नहीं मिलेगी. तो वहीं स्टार पेसर मोहम्मद शमी भी हो सकता है कि इस श्रृंखला में खेलते हुए नजर न आयें और इस पंचों को सीरीज में आराम दिया जा सकता है.
ये खिलाड़ी होंगे भारत के कप्तान और उपकप्तान
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल, सभी सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में राहुल भारत की अगुवाई कर सकते हैं. राहुल ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर एक शानदार शतकीय पारी खेली थी और फिर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में अच्छी पारी खेली थी.
ऋषभ पंत को भारत का उपकप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है और उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी भी की है. ऐसे में उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकेपर) वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के टेस्ट कोच, वनडे-टी20 में ये दिग्गज होगा भारत का नया हेड कोच