टीम इंडिया (Team India): अफगानिस्तान की टीम को साल 2026 में भारत का दौरा करना है. जहाँ पर उन्हें भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को ये सीरीज सितम्बर 2026 में खेलनी है. जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
इस सीरीज में कुछ नए प्रयोग भी देखने को मिल सकते है जिसमें कई ओपनिंग बल्लेबाजों और विकेट कीपर बल्लेबाजों की भरमार हो सकती है. टीम इंडिया (Team India) के लिए ये सीरीज इसलिए भी अहम है क्योंकि अभी तक अफ़ग़ानिस्तान टीम इंडिया को छोड़कर सभी टेस्ट खेलने वाली टीमों के खिलाफ मैच जीत चुकी है और टीम इंडिया अपना ये रिकॉर्ड अभी भी कायम रखना चाहगी.
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के कप्तान
इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. गिल वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम के उपकप्तान है और उन्हें भविष्य में कप्तानी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज में कप्तानी करने का मौका दिया जा सकता है.
आपको बता दें, कि गिल इस समय टी20 क्रिकेट से बाहर चल रहे है. गिल को घरेलू टेस्ट सीजन और ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन अब ये सीरीज टेस्ट मैचों के बाद होनी है इसलिए वो इस सीरीज में खेलते हुए दिख सकते है.
ईशान किशन कर सकते हैं वापसी
वहीँ इस सीरीज में ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है. ईशान किशन इस साल टीम मैनेजमेंट के साथ हुई बहस के बाद साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर चले आये थे. जिसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट ने खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
हालाँकि डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के बाद से उसके बाद से उनके और बीसीसीआई के संबंध में काफी सुधार आया है जिसकी वजह से अब उनकी टीम में वापसी के दरवाजे खुल सकते है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव