Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम करने के बाद एक टीम के तौर पर अगला बड़ा लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण को अपने नाम करने का है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है और टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है.

श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में श्रीलंका सीरीज में मौजूद 5 खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलेगा वहीं टीम के उप- कप्तान के रूप में भी किसी अन्य खिलाड़ी का चयन किया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल से छीनी जा सकती है टीम इंडिया की उप- कप्तानी

Champions Trophy 2025

श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए टी20 टीम और वनडे टीम में उप- कप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया गया था. जब से शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है तब से शुभमन गिल का बल्ला कुछ खास कमाल दिखा पाने में असमर्थ रहा है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी शुभमन गिल की टीम इंडिया (Team India) की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी छीनकर जसप्रीत बुमराह को प्रदान कर सकती है.

श्रीलंका दौरे पर मौजूद 5 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

टीम इंडिया (Team India) के श्रीलंका दौरे के वनडे सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड को देखें तो उसमें से खलील अहमद, शिवम दुबे, रियान पराग, हर्षित राणा और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर किया जा सकता है.

अगर यह 5 खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के अंतिम वनडे मुक़ाबले के साथ- साथ घरेलू क्रिकेट के आगामी सीजन में होने वाले विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2024) में फ्लॉप रहते है तो सिलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड से इन खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जडेजा कप्तान, तो चहल समेत 3 बूढ़े खिलाड़ियों का डेब्यू