T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कई सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था और ट्रॉफी उठाने के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस वजह से 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई दे सकते हैं।
वहीं उनकी कप्तानी में अर्जुन तेंदुलकर, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की भी टीम में एंट्री हो सकती है। जबकि धोनी चालीसा पढ़ने वाले 5 खिलाड़ियों को बाहर जा रास्ता दिखाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 15 खिलाड़ियों कौन हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारत की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं।
अर्जुन और पृथ्वी की हो सकती है टीम में एंट्री
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की समाप्ति के बाद से ही भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा रहा है। इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में युवा ऑल राउंडर अर्जुन तेंदुलकर, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है। जबकि एमएस धोनी का गुणगान गए रहे खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है।
इन 5 खिलाड़ियों को किया जा सकता है ड्राप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की टीम से धोनी के जिन 5 चेहते खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है उनमें रविंद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। मालूम हो कि दुबे, जड़ेजा, कुलदीप और पंत को फॉर्म जबकि बुमराह को इंजरी के वजह से ड्राप किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं होता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, ईशान किशन, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।