भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20आई क्रिकेट से टी20आई वर्ल्डकप 2026 जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था और इसके बाद इन्होंने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है और ये अब सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा के बारे में यह कहा जा जा रहा है कि, अब वो दिन दूर नहीं है जब रोहित शर्मा बाकी 2 प्रारूपों की तरह से ही ओडीआई क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही अधिक हैरान हैं कि, रोहित शर्मा ने अचानक ही संन्यास लेने का फैसला कैसे कर लिया है।
ऐसा नहीं है कि, सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही ओडीआई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं। खबरें आई हैं कि, दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। सभी समर्थक यह कह रहे हैं कि, आखिरकार इन दोनों ही दिग्गजों ने संन्यास के बारे में क्यों विचार किया है। वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, इनकी जगह पर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
गंभीर की वजह से Rohit Sharma-Virat Kohli होंगे बाहर

खबरें आई हैं कि, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को अब टेस्ट क्रिकेट के बाद ओडीआई क्रिकेट से भी बाहर करने के बारे में विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट अब नहीं चाहती है कि, टीम इंडिया के लिए ये दोनों ही खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दें।
Big Breaking
आस्ट्रेलिया में हो सकती है रोहित-विराट की आखिरी सीरीज
– 2027 विश्व कप की रणनीति में इन दोनों को नहीं देख रहा टीम प्रबंधन
– वनडे टीम में बने रहने के लिए विजय हजारे ट्राफी में खेलना पड़ सकता है दोनों को
-ऐसे में हो सकता है इस शर्त के कारण ये दोनों आस्ट्रेलिया सीरीज… pic.twitter.com/olZk9RLBfF— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) August 10, 2025
कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट अब सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही ओडीआई क्रिकेट में मौका देने के बारे में विचार कर रही है। अब जब भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा तो संन्यास के अलावा अन्य कोई भी विकल्प दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के पास नहीं रहेगा।
इन कारणों की वजह से Rohit Sharma-Virat Kohli होंगे ODI से बाहर!
युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अब ये ओडीआई क्रिकेट में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही मौका देने के ऊपर विचार कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेसमेंट के बारे में भी विचार कर लिया गया है और अब सिर्फ इन्हीं युवा खिलाड़ियों को ही ओडीआई टीम में मौका दिया जाएगा।
खबरों की मानें तो कोच गौतम गंभीर के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को यह बता दिया गया है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की ओडीआई सीरीज इनके करियर की आखिरी सीरीज होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से युवा खिलाड़ियों को ओडीआई टीम में मौका दिया जाएगा।
बढ़ती हुई उम्र की वजह से गंभीर करेंगे बाहर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अब उम्रदराज हो चुके हैं और इनके बाहर करने के पीछे इनकी बढ़ती हुई उम्र भी है। रोहित शर्मा की उम्र इस वक्त 38 साल है और वहीं विराट कोहली के उम्र की बात करें तो ये अब 36 साल के हैं। बढ़ती हुई उम्र की वजह से विराट और रोहित शर्मा फील्डिंग करते वक्त सहज महसूस नहीं करते हैं। उम्र की वजह से ही दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन चुके हैं और इसी कारण की वजह से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को ओडीआई से बाहर किया जाएगा।
गिरता हुआ प्रदर्शन स्तर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन स्तर भी पिछले कुछ सालों में गिरा है और ये भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने में लगातार फेल हो रहे हैं। दोनों ही टीमों ने आखिरी मर्तबा चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था और उस टूर्नामेंट के बाद से ही दोनों ही खिलाड़ी बाहर चल रहे थे। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाने में सफल नहीं हुए थे और कई खास मौकों पर इन्होंने अपना विकेट गवांया था।
ओडीआई वर्ल्डकप 2027 की हो रही है तैयारी
खबरें आई हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा अब ओडीआआई वर्ल्डकप 2025 की तैयारियां की जा रही हैं और इसी के लिए टीम के बारे में विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सिर्फ युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, कोच ने पहले ही बता दिया था कि, आप दोनों ओडीआई वर्ल्डकप 2027 का हिस्सा नहीं होंगे और आपकी जगह पर हम युवा खिलाड़ियों को ओडीआई वर्ल्डकप 2027 के लिए चुनेंगे।
मिस फिट साबित हो रहे हैं दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी
खबरों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को इस वजह से भी शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि ये टीम में मिस फिट हैं। गौतम गंभीर उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर रहे हैं जो बेबाक अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं ये दोनों ही खिलाड़ी परंपरागत तरीके से खेलते हैं और इसी वजह से गंभीर के साथ अक्सर ही नोंक-झोंक होती रहती है।