Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भारतीय क्रिकेट में दिग्गज खिलाड़ियों में से है जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट के अस्तित्व को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में 3 ICC ख़िताब जितवाए है. महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 के वर्ल्ड कप (World Cup 2019) सेमीफाइनल में खेला था वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा साल 2020 में की थी.
महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के 5 साल बाद इंडियन क्रिकेट टीम की ड्रेसिंग रूम से एक सीक्रेट बाहर आया है. जिसमें यह खुलासा हुआ है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को यह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ‘बिहारी’ कहकर ट्रोल किया करते थे. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो भारतीय खिलाड़ी कौन है? तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.
युवराज सिंह ड्रेसिंग रूम में धोनी को कहते थे ‘बिहारी’
2 बार के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो एक समय धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे वहीं उप- कप्तान के रूप में युवराज सिंह टीम इंडिया (Team India) के लिए जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन धोनी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि धोनी को युवराज उनके करियर के शुरुआती दिनों में ‘बिहारी’ कहकर ड्रेसिंग रूम में ट्रोल करते थे.
धोनी और युवराज ने टीम इंडिया को मिलकर जितवाए कई मुकाबले
साल 2006 से साल 2010 का समय ऐसा था जब टीम इंडिया (Team India) के दो दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया को कई मुकाबले में अपनी पार्टनरशिप से अनगिनत मैच जितवाए. चाहे फिर वो वनडे मैच भारत में हो या वर्ल्ड के किसी भी कोने में. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया को किसी भी मुकाबले में एक सेफ टोटल तक पहुंचाने से लेकर किसी भी सिचुएशन से मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलवाने में सक्षम थे.
ऐज ग्रुप क्रिकेट से एक- दूसरे को जानते थे धोनी- युवी
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपना ऐज ग्रुप क्रिकेट काफी एक- दूसर के विरुद्ध खेला है. जिस कारण से जब महेंद्र सिंह धोनी साल 2004 में इंडियन क्रिकेट टीम में आए तो धोनी को युवराज सिंह उससे काफी समय पहले से जानते थे लेकिन इंडियन क्रिकेट में युवराज धोनी के सीनियर थे. जिस कारण से युवराज सिंह धोनी को उनके शुरूआती इंटरनेशनल करियर के दौरान खिचाई करते थे.