Cricket: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कई बार कुछ ऐसे कारनामें देखने को मिलते हैं, जिसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक खिलाड़ी ने लाल गेंद क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सभी प्रकार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट (Cricket) के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए 1009 रन ठोक दिए, जिसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है।
प्रणव धनावड़े बनाया विश्व रिकॉर्ड
भारत में क्रिकेट को का क्रेज देखा जाता है, इस क्रेज को फॉलो करते हुए भारतीय क्रिकेट को आज नई-नई प्रतिभाएं मिली हैं। बता दें इन युवा प्रतिभाओं में एक नाम मुंबई के वन मैच वंडर प्रणव धनावड़े का भी है। जिसने एक मैच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। 24 साल प्रणव धनावड़े ने अंडर-16 के एक स्कूल मैच में 1009 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया था।
प्रणव की इस पारी के बाद उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इस मैच के दौरान प्रणव ने 327 गेंदों का सामना करते हुए 129 चौके और 59 छक्के जड़े थे। इतना ही नहीं यह कारनाम इसने महज 15 साल की उम्र में ही किया था।
दिग्गजों ने बताया था भारतीय क्रिकेट का भविष्य
प्रणव की इस पारी के बाद क्रिकेट के सभी दिग्गजों ने प्रणव के प्रतिभा की तारिफ की। बता दें क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भी कई दिग्गजों ने प्रणव की तारिफों के पुल बांधे थे। उन्होंने कहा था कि यह भारतीय क्रिकेट का आने वाला कल है। इतना ही नहीं तेंदुलकर ने प्रवण को अपने घर भी बुलाया था और उन्हें अपना एक बैट भी दिया।
अभी कहा है प्रणव धनावड़
हालांकि दिग्गजों के कहे अनुसाप कुछ हुआ नहीं और प्रणव केवल वन मैच वनडर बनकर ही रह गए। मुंबई के वन मैच वंडर बॉय अब क्रिकेट की दुनिया से गायब ही हो गए हैं। उन्होंने उस एक मैच के बाद से क्रिकेट साथ छोड़ दिया। बाद में खबर आई की उन्होंने खराब फॉर्म के कारण क्रिकेट से दूरी बना ली। दरअसल प्रणव बाद में प्रदर्शन करने में लगातार नाकाम हो रहे थे जिस कारण उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ इस तेज गेंदबाज को A+ कैटेगरी में किया गया शामिल