Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों भारत बनाम बांग्लादेश के टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कोहली (Virat Kohli) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। कोहली इस समय टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं, उनके कई बचपन के दोस्त अभी भी घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं।

जब Virat Kohli के बचपन के दोस्त ने खेली थी धमाकेदार पारी

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली के बचपन के दोस्त पुनीत बिष्ट ने साल 2021 में मेघालय की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम के खिलाफ शानदार पारी खेली थी।  इस मैच में कप्तान पुनीत बिष्ट ने 51 गेंदों पर 146 रनों की तूफानी पारी खेली थी, इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और 17 छक्के शामिल थे। दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कहली के दोस्त ने टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का नया रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisment
Advertisment

शुरुआती झटकों के बाद पुनीत ने संभाली थी जिम्मेदारी

इस मैच में बिष्ट ने 17 छक्के लगाकर घरेलू क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में श्रेयस अय्यर के 147 रन के बाद उनका नाबाद 146 रन का स्कोर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय की ओर से सलामी बल्लेबाज डीबी रवि तेजा (7) योगेश तिवारी ने 53 रन बनाए थे। इसके साथ 27 रन जोड़ने के बाद तीसरे ओवर में आउट हो गए। एक रन बाद दीपू संगमा आउट हो गए जिसके बाद बिष्ट ने मिजोरम की गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।  बिष्ट पहले दिल्ली के लिए खेलते थे। उन्होंने  26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अगली 25 गेंदों में 94 रन बनाए और पूरे मैदान में छक्के उड़ाए और मेघालय ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए।

मिजोरम को मिली थी बड़ी मात

इस मैच में मिजोरम की टीम को मेघालय के हाथों 130 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने टीम के लिए 146 रनों की धामाकेदार पारी खेलते हुए टीम को 230 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मिजोरम टीम सस्ते में 100 रनों पर सिमट गई और टीम को 130 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का ऐलान! इन 16-16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका