Team India Squad For Sri Lanka Odi Series: भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई दे सकती है और इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल सकते हैं।
लेकिन इस समय फॉर्म में चल रहे 6 खिलाड़ियों का इस सीरीज से पत्ता कट सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं वो खिड़की जो सीरीज से ड्रॉप हो सकते हैं और रोहित की कप्तानी में कौन-कौन खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते दिख सकते हैं
रोहित शर्मा कर सकते हैं Team India को लीड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर आ रही है, जिस वजह से आने वाले वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी वही संभालते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन कई खिलाड़ी श्रीलंका वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। चूंकि बीसीसीआई उन्हें आराम से सकती है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
बीसीसीआई श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से जिन खिलाड़ियों को आराम दे सकती है उनमें इंडियन टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी स्टार भी निकला बेवफा, लीक हुईं प्राइवेट PHOTOS से मचा बवाल”
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में इंडियन टीम जीत सकेगी या नहीं।
भारत बनाम श्रीलंका का कुछ ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन क्रिकेट टीम ने अब तक श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ कुल 171 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान भारत ने 99 में जीत दर्ज की है और 59 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 11 मैच इस बीच बेनतीजा भी रहे हैं। जबकि दो मैच टाई हुए हैं। यानी हेड टू हेड आंकड़े में भारत काफी आगे है। ऐसे में उम्मीदें हैं कि भारत इसमें भी जीत दर्ज करेगा।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।