6 Indian players who were included in the World Cup 2023 team, but were dropped from the Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड जारी कर दिया है। ये स्क्वॉड साल 2023 वर्ल्ड कप की तुलना में लगभग समान है हालांकि कुछ खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं मिली है जो कि 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे जो कि फाइनल खेली थी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन से खिलाड़ी है जिनको ड्रॉप कर दिया गया है।

Champions Trophy में जगह न बना पाने वाले खिलाड़ी 

6 भारतीय खिलाड़ी, जो वर्ल्ड कप 2023 की टीम में थे शामिल, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से किया गए बाहर  1

सूर्यकुमार यादव– सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड कप 2023 के पहले भी प्रदर्शन खराब था और उनके चयन पर सवाल उठ रहे थे लेकिन रोहित शर्मा की वजह से उन्हें टीम में जगह दी गई थी। हालांकि वो रोहित के भरोसे पर खरे नहीं उतर सकें और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से उन्हें उसके बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था और अभी भी वो टीम से बाहर चल रहे है इसलिए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में टीम में जगह नहीं मिली है।

मोहम्मद सिराज– मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड कप में ठीक प्रदर्शन किया था लेकिन उसके बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही थी जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि उनको ड्रॉप करना समझ से परे है वो 2022 से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, लेकिन उसके बाद भी वो टीम में जगह नहीं बना पाए है।

प्रसिद्ध कृष्णा– प्रसिद्ध कृष्णा को साल 2023 के वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम में जोड़ा गया था। हालांकि प्रसिद्ध को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद से उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है क्योंकि उसके बाद से वो लगातार चोटिल चल रहे है लेकिन टीम इंडिया दुबई में अपने मैच खेलेगी इसलिए 3 तेज गेंदबाज टीम में शामिल किये है जिसकी वजह से उन्हें मौका नहीं मिला है।

शार्दुल ठाकुर– शार्दुल ठाकुर का वर्ल्ड कप 2023 के बाद से खराब समय चल रहा है। वो इस बार के आईपीएल ऑक्शन में भी अनसोल्ड रह गए थे। हालांकि वो डोमेस्टिक में ठीक प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उसके बाद भी उन्हें सिलेक्शन के लिए कंसीडर नहीं किया गया था।

आर अश्विन– अश्विन ने 2023 वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच खेला था लेकिन उसमें भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अब उन्होंने अचानक से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। उनके संन्यास लेने की वजह से उनका टीम में होने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है।

ईशान किशन– ईशान किशन के लिए पिछला कुछ समय काफी खराब जा रहा है। उन्होंने पहले टीम मैनेजमेंट से लड़ाई करके बीच दौरे से वापस लौटने का फैसला लिया था और उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था और उन्हें टीम में भी मौका नहीं दिया जा रहा है।

Also Read: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिनका होगा ये आखिरी ICC टूर्नामेंट, इसके बाद शायद कभी नही खेलेंगे मल्टीनेशन ट्रॉफी