Virat Kohli

Virat Kohli: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तिसरी बार अपने नाम करते इतिहास रच दिया है लेकिन टूर्नामेंट जीतते ही फैंस की निगांहे अपने फेवरेट खिलाड़ियों पर टिकी थी क्योंकि रिपोर्ट्स आ रही थी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले सकते हैं।

हालांकि रोहित ने अपने संन्यास की अंटकलों को शांत कर दिया लेकिन विराट ने अब कुछ ऐसा कह दिया जिससे उनके फैंस गम में डूब गए हैं। दरअसल विराट ने अब अपने रिटायरमेंट की अंटकलों को शांत करते हुए इसका जवाब दिया कि वह कब संन्यास ले रहे हैं।

जानिए कब लेंगे Virat Kohli संन्यास?

Virat Kohli

पिछले काफी समय से विराट कोहली संन्यास की खबरें शीर्ष पर चल रही है। अब कोहली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि वह कब संन्यास लेंगे। कोहली ने साफ किया कि वह अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा 6 महीने बाद या जब सही समय आएगा तब बस मैं तैयार रहूं। विराट बस अभी अपने खेल इंजॉय कर रहे हैं।

आरसीबी इनोवेशन लैब’ इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान बताया कि उनके अंदर अभी प्रतिस्पर्धी भावना है। उन्होंने आगे ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बात करते हुए कहा कि

“मैं अपने उस प्रदर्शन के काफी निराश हूं हालांकि मेरे पास उसे ठीक करने का मौका नहीं क्योंकि मैं अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ना रहूं। घबराइए नहीं मैं अभी कहीं जा रहा। मेरे अंदर अभी भी खेलने की भूख बची है।”

खराब फॉर्म के कारण उठ रहे थे सवाल

बता दें रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म के कारण दोनों खिलाड़ियों के संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ा शुरु किया था। इस खबर ने तब और हवा पकड़ी जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। जिसके बाद सबका कहना था कि दोनों खिलाड़ियों को अब अपने संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए ताकि टीम में युवा खिसाड़ियों को मौका मिल सके। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने सबको गलत साबित करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में फॉर्म में वापसी करते हुए टीम को चैंपियन बनाया।

राहुल द्रविड़ से की थी संन्यास की चर्चा

कोहली ने बताया कि उन्होंने इस बारे में पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी बात की थी जिस पर द्रविड़ ने उनसे कहा थी कि वह अभी अपने करियर में कहां खड़े हैं इस बात का पता लगाए। कोहली ने अपने करियर के अंतिम फेज के लिए द्रविड़ से एक योजनाबद्ध रिटायरमेंट के बारे में सलाह ली थी।

बातों-बातों में विराट ने संकेत दिया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था अब अगले दौरे के लिए वह टीम में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

यह भी पढ़ें: केन विलियमसन की रातोंरात चमकी किस्मत, IPL ऑक्शन अनसोल्ड रहने के बावजूद LSG की टीम में हुआ चयन