Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अब Duleep Trophy ही बचाएगा इन 6 खिलाड़ियों का करियर, अच्छा प्रदर्शन करके ही कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

अब Duleep Trophy ही बचाएगा इन 6 खिलाड़ियों का करियर, अच्छा प्रदर्शन करके ही कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

Duleep Trophy: भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों की बीच हमेशा कड़ी जद्दोजहद देखने को मिलती है। कई बार कुछ खिलाड़ी एक समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार खेल रहे होते हैं लेकिन फिर कुछ समय में ही उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है और वह वापसी की कोशिश में लग जाते हैं। इसी कोशिश में टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ी प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में हिस्सा ले रहे हैं।

बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वालों को टीम इंडिया में मौका मिला है। इसका सबसे ताजा उदहारण करुण नायर हैं। इसी वजह से दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अच्छा करने पर कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है और उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो दलीप ट्रॉफी में अच्छा करते हुए टीम इंडिया में वापस आ सकते हैं।

6. खलील अहमद (Khaleel Ahmed)

अब Duleep Trophy ही बचाएगा इन 6 खिलाड़ियों का करियर, अच्छा प्रदर्शन करके ही कर पाएंगे टीम इंडिया में वापसी

तेज गेंदबाज खलील अहमद को पिछले साल भारतीय टीम में मौका मिला था लेकिन फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। खलील ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका दौरे पर खेला था। इसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। आने वाले समय में भारत को कई टी20 सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में खलील अगर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अच्छा करते हैं तो उनके लिए वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।

5. देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal)

बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। पडीक्कल टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और उनके अंदर निरंतर रन बनाने की कला है। ऐसे में अगर वह दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अच्छा करते हैं तो फिर टेस्ट में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।

4. दीपक चाहर (Deepak Chahar)

तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे हैं। एक समय उन्हें सीमित ओवरों के फॉर्मेट में नियमित रूप से मौके मिल रहे थे लेकिन फिर खराब फिटनेस और चोट के कारण वह बाहर हो गए और अन्य गेंदबाजों ने मौके को भुना लिया। ऐसे में वापसी के प्रयास में जुटे दीपक भी दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं। अगर वह अच्छा करने में कामयाब रहे तो फिर टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं।

3. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का करियर अभी तक ट्रैक पर नहीं आ पाया है। ऋतुराज एक समय टीम इंडिया के सेट-अप का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिल रही है। हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले ऋतुराज दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी खेल रहे हैं। इसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो फिर किसी ना किसी फॉर्मेट में उनके लिए वापसी की राह बन सकती है।

2. रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

आरसीबी को पहला आईपीएल टाइटल जिताने वाले रजत पाटीदार भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पाटीदार को आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला था, तब वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। हालांकि, हाल के समय में उनका परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है और दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के क्वार्टर फाइनल में भी शतक जड़ा था। अगर पाटीदार आगे भी अपनी फॉर्म बरकरार रखते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

1. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस वनडे में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं लेकिन टेस्ट में वह अपनी जगह गंवा चुके हैं। श्रेयस ने पिछले घरेलू सीजन में अच्छा किया था लेकिन फिर भी वह इंग्लैंड दौरे के लिए जगह बनाने से चूक गए। हालांकि, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले वह दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में रनों की बारिश कर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

FAQs

दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर किस टीम का हिस्सा हैं?
दलीप ट्रॉफी के लिए श्रेयस अय्यर को वेस्ट जोन की टीम में जगह मिली है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच कब खेला था?
ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे दौरे पर पिछले साल खेला था।

यह भी पढ़ें: RCB के IPL सेलिब्रेशन में 11 लोगों की मौत पर 3 महीने बाद Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘ये कहानी का हिस्सा…’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!