6 Players May not get chance to play test for Team India: किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट फॉर्मेट खेलना बड़े सपने के पूरे करने जैसा ही होता है। टी20 और वनडे की चमक के बावजूद टेस्ट क्रिकेट की अपनी ही अलग अहमियत है। फैंस आज भी इस फॉर्मेट के करीबी मुकाबलों को देखकर रोमांच से फूले नहीं समाते हैं। वहीं ज्यादातर खिलाड़ी भी टेस्ट में खेलने को ही अपना सपना बताते हैं, क्योंकि इसमें किए गए प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो दी जाती है और फैंस भी नहीं भूलते हैं।
हालांकि, टेस्ट में जगह बना पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है, खासतौर पर टीम इंडिया (Team India) में तो ज्यादा ही मारामारी है। भारत का टेस्ट इतिहास काफी पुराना है और अब तक एक से बढ़कर एक दिग्गज ने फॉर्मेट की शोभा बढ़ाई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट इंडिया के लिए खेले लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जो सिर्फ 1 टेस्ट के बाद ही टीम से बाहर कर दिए गए।
वहीं, टीम इंडिया (Team India) के कुछ ऐसे स्टार भी हुए, जो सिर्फ वनडे और टी20 या फिर किसी एक ही फॉर्मेट में खेले लेकिन उन्हें टेस्ट में खेलने का कभी मौका नहीं मिला। मौजूदा समय में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए वनडे और टी20 में ही खेल सकते हैं लेकिन इनके टेस्ट में खेलने की उम्मीद बहुत कम नजर आती है। ऐसे ही 6 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
इन 6 खिलाड़ियों को Team India के लिए टेस्ट में मौका मिलना मुश्किल
1. संजू सैमसन
केरल से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अभी तक टी20 और वनडे में ही खेला है। सैमसन को पिछले कुछ समय से मौके सबसे छोटे फॉर्मेट में ही मिल रहे हैं लेकिन अब इसमें भी उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं वनडे में केएल राहुल और ऋषभ पंत पहले ही से मौजूद हैं। जबकि टेस्ट में पंत के साथ ध्रुव जुरेल को मौका मिलता है। इसी वजह से संजू को शायद टेस्ट में कभी ना मौका मिले।
2. शिवम दुबे
टीम इंडिया के लिए 2019 में डेब्यू करने वाले शिवम दुबे ने अभी तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 44 मैच खेले हैं। इसमें से 40 मैच सबसे छोटे फॉर्मेट के हैं। दुबे ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल खेला था और तब से उन्हें नहीं चुना गया है। ऐसे में टी20 फॉर्मेट के आधार पर उनका टेस्ट में चयन मुश्किल है। वहीं भारत के पास नितीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के रूप में पेस ऑलराउंडर मौजूद हैं।
3. वरुण चक्रवर्ती
वापसी करने के बाद से वरुण चक्रवर्ती ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना जलवा दिखाया है। वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका मिला था, वहीं अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी दावेदारी मजबूत लग रही है। हालांकि, 34 साल के वरुण की फिटनेस टेस्ट के स्तर की नहीं है और वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेलते हैं। ऐसे में उनका करियर भी शायद बिना टेस्ट खेले ही बीत जाए।
4. दीपक चाहर
DEEPAK CHAHAR AT LORD’s ✅
– He bowled to Indian batters for their preparation ahead of the third Test. pic.twitter.com/aqtZaIs5zF
— Vishwajeet Mishra (मंगलम) (@vishwajeet_4) July 10, 2025
33 वर्षीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक समय टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों के फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते नजर आते थे लेकिन फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। दीपक अभी भी घरेलू स्तर पर रेड बॉल गेम खेलते हैं लेकिन टेस्ट में उनके लिए जगह बनती नहीं दिख रही है। भारतीय टीम के पास कई शानदार तेज गेंदबाजों का विकल्प है। इसके अलावा दीपक की फिटनेस भी एक समस्या है, जिसके कारण उन्हें कई बार बाहर होना पड़ा है।
5. खलील अहमद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। खलील को शुरुआत में एक उभरती हुई प्रतिभा माना गया था और लग रहा था कि भारत के लिए एक सफल पेसर बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंजरी की समस्या और ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें जल्द टीम से ड्रॉप कर दिया। उन्हें आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले साल खेलने का मौका मिला था लेकिन तब से बाहर चल रहे हैं। अब भारत भविष्य पर ध्यान लगा रहा है, ऐसे में खलील के लिए शायद टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।
6. युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वनडे और टी20 में कई सालों तक भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रहे लेकिन अब उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। चहल भी अब वापसी के लिए उतना प्रयास नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से टेस्ट में भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल ही लग रहा है। इसके अलावा, भारत के पास रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में जबरदस्त स्पिन विकल्प मौजूद हैं। इसी वजह से उनका करियर भी टेस्ट के बिना ही समाप्त होने की उम्मीद है।
FAQs
Team India के लिए टेस्ट में अब तक कितने खिलाड़ी खेल चुके हैं?
भारत का मौजूदा टेस्ट कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका