दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का आगाज हो चुका है और इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया और दूसरा मुकाबला सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच खेला गया। ये दोनों ही मुकाबले ड्रॉ घोषित हुए हैं। लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन की टीमों को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करार दिया गया है।
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस दौरान 5 खिलाड़ी ऐसे आए जिन्होंने सैकड़े के आकड़े को पार किया है और इनमें से 2 खिलाड़ियों ने शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली है। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना तो की जा रही है मगर इसके साथ यह कहा जा रहा है कि, कोच गौतम गंभीर के द्वारा इन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
Duleep Trophy 2025 में इन खिलाड़ियों ने खेली बेहतरीन पारियां

दानिश मालेवर
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में दानिश मालेवर सेंट्रल जोन की टीम का हिस्सा हैं और नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान दानिश ने 222 गेंदों का सामना करते हुए 36 चौकों और एक छक्के की मदद से 203 रनों की पारी खेली थी। 203 रनों के बाद ये रिटायर्ड आउट हो गए थे।
आयुष बदोनी
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में आयुष बदोनी नॉर्थ जोन की टीम का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए आयुष बदोनी ने दोहरा शतकीय पारी खेली है। इस मुकाबले में खेलते हुए बदोनी ने 223 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 204 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही पहली पारी में इन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी।
रजत पाटीदार

घरेलू स्तर में मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में सेंट्रल जोन की टीम का हिस्सा हैं। नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 96 गेदों में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेली है। वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 72 गेदों में 66 रनों की पारी खेली।
शुभम शर्मा
मध्यप्रदेश के सबसे स्टाइलिस्ट खिलाड़ियों में से एक शुभम शर्मा भी दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में सेंट्रल जोन की टीम का हिस्सा हैं और इस दौरान इन्होंने बेहतरीन पारी खेली है। नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 215 गेदों में 117 रनों की पारी खेली। इस दौरान इन्होंने 17 चौके लगाए थे। वहीं पहली पारी में इन्होंने 34 रनों की पारी खेली।
अंकित सिंह
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में नॉर्थ जोन की कप्तानी कर रहे अनुभवी खिलाड़ी अंकित सिंह ने भी टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली है। इस मुकाबले में खेलते हुए इन्होंने 321 गेदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 198 रनों की पारी खेली है।
यश धुल
दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में नॉर्थ जोन के लिए खेलने वाले यश धुल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली है। ईस्ट जोन के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 157 गेदों में 133 रनों की पारी खेली।