Priyansh Arya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण ने कई गुमनाम भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट समर्थकों के बीच एक नई पहचान दिलाने का काम किया है. इसी कड़ी में आईपीएल 2025 के एडिशन में महज 39 गेंदों पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ तूफानी शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) को भी नई पहचान दिलाई है. अगर आप प्रियांश आर्य की दिल्ली के गलियों में क्रिकेट खेलने से लेकर आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहुंचने की कहानी से अवगत होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
DPL में 1 ओवर में 6 छक्के लगाकर बना प्रियांश आर्य का नाम
साल 2024 के अगस्त महीने में DDCA ने स्टेट टी20 लीग DPL का आयोजन किया था. इस टी20 लीग में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए खेल रहे थे. DPL के इसी संस्करण में खेले गए एक मुकाबले में प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज मनन भारद्वाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. वहीं उस टी20 लीग में खेली 10 पारियों में उन्होंने 67.56 की औसत और 198.69 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने उस पूरे टूर्नामेंट में 43 छक्के भी लगाए थे.
PRIYANSH ARYA, THE FUTURE STAR FROM DELHI 🤯
– Hundred from just 39 balls against CSK. pic.twitter.com/bD5wIMOdaA
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025
पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ देकर टीम में किया शामिल
आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) में पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य को अपने टीम स्क्वॉड में 3.8 करोड़ रूपये में शामिल किया. वहीं उन्हें फ्रेंचाइजी ने अब तक खेले गए सभी मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग करने का भी मौका दिया है. जिसकी वजह से हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में प्रियांश (Priyansh Arya) ने महज 39 गेंदों पर शतक लगाकर बतौर भारतीय खिलाड़ी दूसरा सबसे तेज शतक लगाया.
IPL में प्रियांश आर्य ने मनवाया अपना लोहा
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने आईपीएल 2025 (IPL2025) के संस्करण में अब तक खेले 4 मुकाबलो में से 2 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है. इन 2 मुकाबलो में प्रियांश आर्य ने 47 और 103 रनों का योग्यदान दिया. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि प्रियांश आर्य को जल्द ही इंडिया ए समेत इमर्जिंग टीम में भी मौका मिल सकता है.